केंद्र की एनडीए सरकार ने अगले पांच साल में विकास के तमाम पहलुओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने की इच्छा भी जताई है। जाहिर है यह समय की मांग है और विकास के लिए समय के साथ चलना बेहद जरूरी है। देखा जाए, तो ई-बे और अमेजन जैसी दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों की तर्ज पर भारत में फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, होमशॉप18, जबॉन्ग जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने जिस तरह पिछले कुछ ही वर्षो के भीतर कामयाबी की नई इबारत लिखी है, उससे इस फील्ड में स्टार्टअप के लिए देश के टैलेंटेड युवा काफी तेजी से प्रेरित हुए हैं। हालांकि ई-कॉमर्स को सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग तक ही सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन यह जरूर है कि इसकी मदद से अपने प्रोडक्ट या अपनी सर्विस की ब्रांडिंग करने के साथ-साथ उसके लिए अनलिमिटेड मार्केट की संभावनाएं तलाशना भी काफी आसान हो गया है। इसकी मदद से अपनी खास पहचान रखने वाली साड़ी, सूट, पेंटिंग, कालीन या मिठाई तक स्थानीयता के दायरे से निकल कर देश और दुनिया के कोने-कोने तक अपनी खुशबू बिखेर सकती है। इससे काम या प्रोडक्ट को तो पहचान मिलेगी ही, इस चेन से जुड़ने वाले तकनीकी और गैर-तकनीकी लोगों को रोजगार का लाभ भी मिल सकता है। हां, यह जरूर है कि किसी प्रोडक्ट या सामान के लिए सिर्फ वेबसाइट बना लेने भर से ही रिजल्ट नहीं मिल जाएगा। इसके लिए पहले यह जानना भी जरूरी है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किस चीज को कैसे बेचना है? इसके लिए अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी की मदद लेनी होगी। इनोवेशन और आइडिएशन की यहां भी जरूरत है, जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट को प्रभावी बनाकर पेश कर सकें।
इस फील्ड में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह के, पर एक्टिव लोगों के लिए संभावनाएं हैं। चाहे वह टेलीकॉलर हो, ग्राफिक्स हो, मार्केटिंग हो, फाइनेंस हो, वेयरहाउसिंग हो या फिर लॉजिस्टिक का काम हो। अगर बिजली और इंटरनेट के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं हैं, तो इस काम को गांव, कस्बे और छोटे शहर में रहकर भी किया जा सकता है। लेकिन काम आरंभ करने से पहले इस फील्ड से जुड़ी बारीकियों और चुनौतियों को समझना होगा। अगर पेशेंस के साथ काम को इंज्वॉय करेंगे, तो चाहे नौकरी हो या अपना खुद का काम, तरक्की की सीढि़यां आसानी से चढ़ सकेंगे। इस फील्ड में इंट्रेस्ट है, तो पहले इसे जानें-समझें और इसकी कसौटियों पर खुद को परखें..
रिझा रहा है ऑनलाइन वर्ल्ड..
केंद्र की एनडीए सरकार ने अगले पांच साल में विकास के तमाम पहलुओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने की इच्छा भी जताई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation