उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य अपर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2010 का 1 अगस्त से 19 अगस्त 2011 के मध्य मुख्य परीक्षा का आयोजन किया. सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्नपत्र निम्नलिखित है.
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र-II)
1. भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद 321 के अन्तर्गत
(b) अनुच्छेद 322 के अन्तर्गत
(c) अनुच्छेद 323 के अन्तर्गत
(d) अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर बताइये कि इनमें से कौन एक सही है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है.
(b) यह केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकारी रखता है.
(c) यह केवल परामर्श सम्बन्धी तथा अपीलीय क्षेत्राधिकारी रखता है.
(d) यह मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकारी रखता है.
3. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
(a) जनवरी 26, 1950 तक
(b) नवम्बर 26, 1949 तक
(c) फरवरी 26, 1948 तक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. लोकपाल बिल का मसविदा (आलेख) तैयार करने हेतु पैनेल में बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों में सम्मिलित हैं.
1. अन्ना हजारे
2. प्रशांत जोशी
3. संतोष हेगड़े
4. किरन बेदी
5. शान्ति भूषण
अपना सही उत्तर दिए गए कूट से चुनिए:
(a) केवल 1, 3, 4 और 5
(b) केवल 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 3 और 5
5. भारतीय संविधान के निर्माण से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?
1. पं. नेहरू के उद्दयेश्य प्रस्ताव का, जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था.
2. उद्देशिका बहुत महत्त्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है.
3. संविधान कों भारत के लोगों ने आदेशित किया है.
4. राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते है.
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों
6. पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना के लिए अनुशंसा की गई थी.
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा
(b) क्रिप्स मिशन 1942 द्वारा
(c) भारत का स्वतंत्रता अधिनियम 1947 द्वारा.
(d) 1957 की बलवन्त राय मेहता समिति की रिपोर्ट द्वारा.
7. मौलिक अधिकारों की संरक्षक है
(a) न्यायपालिका
(b) कार्यकारिणी
(c) संसद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 2003 में गोरखाओं को ओ.बी.सी. का दर्जा दिया गया
(a) यू.पी. में
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र में
(d) उत्तराखंड में
9. 2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जांच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में शामिल हैं
(a) दोनों सदनों से प्रत्येक के 15 सदस्य.
(b) 20 सदस्य लोक सभा से तथा 10 सदस्य राज्य सभा से.
(c) 18 सदस्य लोक सभा से तथा 12 सदस्य राज्य सभा से.
(d) 16 सदस्य लोक सभा से तथा 14 सदस्य राज्य सभा से.
10. 2-जी घोटाले का परीक्षण कर रही संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं
(a) मुरली मनोहर जोशी
(b) पी. मोइली
(c) पी.सी.चाको
(d) सुषमा स्वराज
11. केन्द्रीय मरिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरान्त निम्नांकित में से कौन सी एक सही स्थिति नहीं है?
(a) राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा.
(b) राष्ट्रपति वैकल्पिक व्यवस्था बनने तक, उन्हें बने रहने के लिए कहेंगें.
(c) वैकल्पिक व्यवस्था से अभिप्राय है कि यथा संभव शीघ्र नयी सरकार के गठन हेतु आम चुनाव कराया जाए.
(d) अपदस्थ मन्त्रिपरिषद अपने पद पर नयी सरकार बनने तक अपने पदभार का निर्वाह करेगी.
12. निम्नांकित में से कौन सा एक भारत शासन अधिनियम 1935 में स्वीकार किया हुआ मत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
(a) देश के लिए लिखित संविधान.
(b) विधान मण्डल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि.
(c) एक संघ की योजना पर विचार.
(d) विधान मण्डल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना.
13. निम्नांकित में से कौन एक दल-बदल क़ानून निरोध में आच्छादित नहीं है?
(a) किसी दल में एक साथ पूर्ण दल-बदल.
(b) किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल-बदल.
(c) एक साथ लघु दल-बदल.
(d) संसद में दल के सदस्यों द्वारा सरकार को बचाने या गिराने के लिए मतदान करना.
14. निम्नांकित में से कौन एक पंचायतों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव संपादित करेगा.
(b) संविधान (174वाँ संशोधन) अधिनियम
(c) सभी पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित होगा.
(d) एक पंचायत के भंग होने के छ: माह के अन्दर नया चुनाव कराया जाएगा.
15. राष्ट्रीय विकास परिषद्
1. राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है.
2. राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है.
3. राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है
4. योजना में धन आबंटन सुझाती है.
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) उपर्युक्त सभी
16. भारत का राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकता है यदि खतरा है.
1. बाहरी आक्रमण का.
2. आतंरिक अशान्ति का
3. सशस्त्र विद्रोह का.
4. साम्प्रदायिक संघर्ष का.
अधोलिखित कूटों से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) केवल 1 तथा 3
17. नीचे दिये हुए दो वक्तव्यों में से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A) : “ योजना आयोग को आर्थिक मंत्रिमंडल परिभाषित किया गया है”, केवल संघ हेतु नहीं अपितु राज्यों हेतु भी.
कारण (R): यह राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है.
उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है?
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) सही स्पष्टीकरण हैं (A) का.
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं हैं (A) का.
(c) (A) सही हैं, परन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
18. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित होता है:
1. प्रत्यक्ष रूप से उन व्यक्तियों द्वारा जिनके नाम क्षेत्र पंचायतों की निर्वाचन सूचियों में सम्मिलित है.
जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही.
जिला पंचायत के अ.सू. जाति. अ.सू. जनजाति सदस्यों द्वारा अपनों में से ही. यदि उनके लिए सुरक्षित है.
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए.
कूट:
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
19. निम्नलिखित में से कौन एक नीति निदेशक तत्व हैं?
(a) समान आचार संहिता
(b) प्रेस की स्वतंत्रता
(c) धर्म की स्वतंत्रता
(d) विधि के समक्ष समानता
20. संसदात्मक शासन व्यवस्था में
(a) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है.
(b) कार्यपालिका का न्यायपालिका पर नियंत्रण होता है.
(c) कार्यपालिका का विधायिका पर नियंत्रण होता है.
(d) विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है.
21. प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
(a) दोनों सदनों के सदस्यों से
(b) राज्य सभा के सदस्यों से
(c) लोक सभा के सदस्यों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिन्दु निम्नलिखित में से कौन है?
(a) सामूहिक उत्तरदायित्व
(b) न्यायिक समीक्षा
(c) द्वि-सदनात्मक व्यवस्थापिका
(d) वास्तविक एवं नाममात्र की कार्यपालिका
23. राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक
(a) विधायी शक्ति है.
(b) न्यायिक शक्ति है.
(c) कार्यपालिका शक्ति है.
(d) इनमें से कोई नहीं
24. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित है:
1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 5
25. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार है
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) मूल अधिकार
(c) विधिक अधिकार (एक अधिनियम के अन्तर्गत)
(d) इनमें से कोई नहीं
26. म्निम्न्लिखित में से किस राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) जम्मू-कश्मीर
27. निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष या अधिवर्ष था?
(a) 1300
(b) 1100
(c) 1900
(d) 2000
28. यदि किसी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 450 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेते है जिनमें से 10% की आयु सीमा से अधिक होती है और 20% असफल हो जाते है तो कुल कितने परीक्षार्थियों का प्रवेश मिलेगा?
(a) 310
(b) 315
(c) 300
(d) 410
29. निम्नलिखित श्रंखला के अन्त में कौन सी संख्या आयेगी?
13, 23, 34, 46, 59…….?
(a) 69
(b) 70
(c) 72
(d) 73
30. यदि कोई व्यक्ति 25 किलोमीटर की गति से साइकिल चलाकर अपने से तीन घंटे पहले चले हुए साइकिल चालक को दो घंटे में पकड़ लेता है तो पहले चलने वाले की गति क्या है?
(a) 15 किलोमीटर प्रति घंटा
(b) 12 किलोमीटर प्रति घंटा
(c) 10 किलोमीटर प्रति घंटा
(d) 8 किलोमीटर प्रति घंटा
31. यदि कोई 36 इंच लंबी कपड़े की पट्टी धोने के बाद सिकुड़ कर 33 इंच रह जाती है तो पट्टी अगर 48 इंच लंबी होती तो धोने के बाद कितनी लंबी रह जाती?
(a) 47 इंच
(b) 44 इंच
(c) 45 इंच
(d) 46 इंच
32. प्राकृतिक संख्याओं के लिए कथन
(a+b)+c=a+(b+c) कों कहते हैं
(a) संवरक नियम
(b) क्रमविनिमेय नियम
(c) वितरण नियम
(d) सहचर्य नियम
33. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी ऐसी है जिसमें 13 का भाग देने पर 4 शेष बचता है और 17 से भाग देने पर 11 शेष बचता है?
(a) 654
(b) 589
(c) 576
(d) 760
34. यदि निम्नलिखित शब्दों को वृद्धि के क्रम से रखा जाय तो बीचों बीच आने वाला शब्द किस अक्षर से आरम्भ होगा?
Olf age, infancy, youth, adolescence, childhood
(a) y
(b) c
(c) o
(d) a
35. यदि a, b, c पूर्णांक हों, तो योग पर गुणन का वितरण नियम है
(a) a x (b +c) = (a x b) +c
(b) a + (b x c) = (a +b) x (a + c)
(c) a + (b + c) = (a + b) x c
36. निम्नलिखित में उस संख्या को बतलाइये जिसका वर्ग तथा वर्गमूल दोनों सम संख्याएँ है और उसका वर्ग तीन अंकों से अधिक नहीं है?
(a) 8
(b) 16
(c) 36
(d) 64
37. निम्न आरेख में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या होगा?
(a) 53
(b) 60
(c) 44
(d) 55
38. यदि ABSENT का कोड ZYHVMG हो, तो PRESENT का कोड होगा
(a) KIHVHGM
(b) KIVHVMG
(c) KITMHMG
(d) GKITYTL
39. एक सम चतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाइयाँ 24 सेमी. और 10 सेमी. हैं. उस समचतुर्भुज का परिमाप है
(a) 72 सेमी
(b) 68 सेमी
(c) 56 सेमी
(d) 52 सेमी
40. संख्या 18.484848…….. को p/q के रूप में निरूपित करने पर हो जाती है
(a) 200/11
(b) 462/25
(c) 610/33
(d) 609/33
41. प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर संख्या होगी
(a) 18
(b) 210
(c) 27
(d) 28
42. वर्ग
2 6 10 22 18 14 26 30
में रिक्त स्थान पर संख्या होनी चाहिए
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) 38
43. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या को 50% बढ़ा दिया जाय तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाता है
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 125%
44. A अपना सामान B से 10% सस्ता परन्तु C से 10% महंगा बेचता है.B का एक ग्राहक C से Rs. 180 का सामान खरीदकर बचाता है.
(a) Rs. 10
(b) Rs. 20
(c) Rs. 40
(d) Rs. 60
45. निम्नलिखित में से कौन शेष तीन के वर्ग में नहीं है?
(a) गिटार
(b) बांसुरी
(c) सरोद
(d) वीणा
46. Rs. 2,000 के धन का कुछ भाग 6% तथा शेष भाग 7% पर उधार दिया गया 14 वर्ष पश्चात कुल साधारण ब्याज Rs. 532 प्राप्त हुआ. 6% पर उधार दिया गया धन था.
(a) Rs. 1,000
(b) Rs. 900
(c) Rs. 800
(d) Rs. 700
47. दिया है,
n1 = 40, n2 = 60
X1 = 8, X2 = 14/3
तो संयुक्त माध्य होगा
(a) 5
(b) 6
(c) 6.5
(d) 6.8
48. यदि किसी मध्यम असंयमित बंटन का माध्य और माध्यिका क्रमशः 15.6 और 15.73 हों, तो बहुलक है
(a) 15.69
(b) 15.80
(c) 15.99
(d) 15.89
49. निम्न चरों में से बताइये कौन-कौन असंतत चर हैं? अपना सही उत्तर दिये गए कूट से चुनिए:
1. एक परीक्षा में कुल 50 पूर्णांक में से प्राप्तांक (निकटतम इकाई तक)
2. अपने नगर का प्रतिदिन का तापक्रम
3. जूतों का माप (साइज)
4. एक व्यक्ति द्वारा तय की गई दूरी
कूट:
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3 और 4
50. इसकी क्या प्रायिकता है कि किसी ऐसे वर्ष में जो लीप-वर्ष नहीं है, 53 रविवार होंगें?
(a) 1/52
(b) 1/7
(c) 1/6
(d) इनमें से कोई नहीं
51. बारंबारता बहुभुज आयत चित्र में खींचा जा सकता है यदि मिलाया जाय
(a) ऊपरी भुजा के मध्य बिंन्दुओं को
(b) ऊपरी भुजा के बाएं सिरे के बिंन्दुओं को
(c) ऊपरी भुजा के दायें सिरे के बिंन्दुओं को
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
52. ‘less than’ तथा ‘more than’ संचयी बारंबारता वक्रों का कटान बिन्दु होगा
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) Q1
53. ताश के 52 पत्तों के एक डिब्बे में से दो पत्ते निकाले गये. तो यह एक बादशाह और एक बेगम होगी कितने तरह से निकाल सकते हैं?
(a) 16
(b) 12
(c) 8
(d) 4
54. नीचे दी गई तालिका से समान्तर माध्य का माप बताइये.
वर्ग अंतराल 0-10 10-20 20-30 30-40 40-50 बारंबारता 4 13 18 9 6
(a) 26.5
(b) 26.0
(c) 25.5
(d) 25.0
55. 4 लड़कों का औसत भार 60 किलोग्राम है और पहले का भार शेष तीन के भारों के योग का चौथाई हो तो पहले का भार किलोग्राम में होगा.
(a) 15
(b) 45
(c) 48
(d) 51
56. लड़कों तथा लड़कियों के हिन्दी में औसत अंक क्रमशः 63 तथा 67 हैं. संयुक्त औसत 64.5 है. तो लड़कियों की संख्या (n1) तथा लड़कों की संख्या (n2) का अनुपात (n1/n2) होगा.
(a) 3/5
(b) 2/5
(c) 3/4
(d) 4/5
57. x का मान बताइए जबकि निम्न बंटन का माध्य 31.87 है:
8
Z 12 20 27 33 x 54 बारंबारता 8 16 48 90 30
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 45
58. एक बल्लेबाज 17वीं पारी में 85 रन बनाता है जिससे उसका औसत 3 रनों से बढ़ जाता है. तो 17वीं पारी के बाद उसका औसत होगा.
(a) 37
(b) 35
(c) 33
(d) 31
59. निम्न संख्याएं आरोही क्रम में लिखी गई हैं. इनकी माध्यिका 190 है .X का मान बताइए?
20, 35, 50, 80, 100 + x, 200 + x, 340, 520, 800 एवं 1205
(a) 45
(b) 40
(c) 36
(d) इनमें से कोई नहीं
60. निम्न कथनों के बारे में बताइए कि कौन सही है और कौन गलत है? अपना सही उत्तर दिये गये कूट से चुनिए:
(1) मानक विचलन कभी ऋणात्मक नहीं हो सकता.
(2) माध्य से मापे गये विचलनों के वर्ग का योग न्यूनतम होता है.
कूट:
(a) (1) और (2) दोनों सही है.
(b) (1) और (2) दोनों गलत है.
(c) (1) सही है, (2) गलत है.
(d) (1) गलत है, (2) सही है.
61. एक झोले में 20 टिकट हैं जिन पर संख्या 1 से 20 तक अंकित है. एक टिकट रैन्डम विधि से निकाला गया. बताइए कि इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाले गए टिकट पर 2 अथवा 5 का गुणांक अंकित होगा?
(a) 0.7
(b) 0.6
(c) 0.5
(d) 0.4
62. एक पूजा की माला में सभी रंगीन ‘लाल’, ‘नीले’ या ‘हरे’ कुल 154 मनके हैं. नीले मनके लाल मनकों से तीन कम तथा हरे मनकों से पाँच अधिक हैं. लाल मनकों की संख्या है.
(a) 55
(b) 52
(c) 47
(d) 45
63. माध्य (A), मध्यिका (M) और बहुलक (Mo) में सही सम्बन्ध है.
(a) Mo = 3M - A
(b) A – Mo = 3(A – M)
(c) M = 3Mo- 2A
(d) A = 3M – 2Mo
64. यदि 10 व्यक्ति लाइन में खड़े हैं जिनमें A और B भी सम्मिलित हैं तो बताइए कि इसकी क्या प्रायिकता होगी कि A और B के मध्य ठीक-ठीक 3 व्यक्ति ही रहें?
(a) 1/15
(b) 1/5
(c) 2/15
(d) इनमें से कोई नहीं
65. दो नमूने A और B के मानक विचलन एक हैं, पर A का माध्य B के माध्य से अधिक है तो A का विचरण गुणांक होगा.
(a) B के विचरण गुणांक से अधिक
(b) B के विचरण गुणांक से कम
(c) B के विचरण गुणांक के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
66. किसी काल में तटस्थ देशों के सदस्यों की वृद्धि निम्नलिखित है:
(वर्ष) Y1 Y2 Y3 Y4 Y5 Y6 Y7
(सदस्य) 25 47 54 75 86 94 99
तो Y6 की तुलना में Y7 में सदस्यों की प्रतिशत वृद्धि होगी.
(a) 5.41
(b) 5.32
(c) 5.11
(d) 4.97
67. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(वैज्ञानिक) (आविष्कार)
A. अल्फ्रेड नोबेल 1. विकास का सिद्धान्त
B. एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग 2. डायनामाइट
C. चार्ल्स डार्विन 3. पेनिसिलिन
D. मैडम क्यूरी 4. रेडियम का प्रथक्करण
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4
(d) 1 4 3 2
68. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) एंटीफ्रीज यौगिक – एथिलीन ग्लाइकॉल
(b) एंटिनॉक एजेन्ट – टेट्राएथिल
(c) एंटीऑक्सीडेंट – β-कैरोटीन
(d) एंटी बायोटिक्स – क्विनीन
70. निम्नलिखित विस्फोटकों में से किसमें नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक के रूप में नहीं पाया जाता है?
(a) कॉरडाईट में
(b) ब्लास्टिंग जिलेटिन में
(c) डायनामाइट में
(d) ऐमाटोल में
71. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन सा फोटोग्राफी में तथा एक एंटीक्लोर के रूप में भी प्रयुक्त होता है?
(a) क्रोम रेड
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) हाइड्रोजन पराक्साइड
(d) कैलोमेल
72. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) ज्वरनाशी – पैरासीटामॉल
(b) प्रतिफेनकारक – पॉलीएमाइड्स सिलिकोंस
(c) पूतिरोधी – ऐस्पिरिन
(d) अस्थिक्षयरोधी – कैल्सिफेराल (विटामिन डी)
73. निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
(a) बोर्डो मिक्सचर, कॉपर (II) सल्फेट और कैल्शियम हाइड्राक्साइड का जल में मिश्रण है और इसे फफूँदनाशी के रूप में प्रयोग में लाते हैं.
(b) बोरिक अम्ल, औषधि उद्योग तथा खाद्य परिरक्षक के रूप में भी प्रयुक्त होता है.
(c) शुष्क बर्फ, ठोस कार्बन डाईऑक्साइड होता है.
(d) हँसानेवाली गैस, नाइट्रिक ऑक्साइड है.
74. आक्सैनोमीटर का प्रोग करते है.
(a) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में
(b) वृद्धि दर नापने में
(c) रसाकर्षण की दर नापने में
(d) ऊर्जा ह्रास की दर नापने में
75. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है.
(a) कमल
(b) सूर्यमुखी
(c) रैफ्लेसिया
(d) ग्लोरी लिली
76. बकमिन्स्ट फुलेरीन है
(a) कार्बन यौगिक का एक रूप जिसमें 60 कार्बन परमाणुओं का गुच्छ होता है जो परस्पर पंचभुज या षट्भुज से बने बहु फलकीय संरचना से जुड़े होते हैं.
(b) फ्लुओरीन का एक बहुलक
(c) कार्बन का एक समस्थानिक जो C14 से भारी होता है.
(d) इनमें से कोई नहीं
77. बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पायी जाती है.
(a) मटर में
(b) पोस्ते में
(c) कपास में
(d) मक्के में
78. एक जीव जो ताड़ी के किण्वन में शामिल है, वह है
(a) लैक्टोबेसिलस
(b) एसेटोबैक्टर
(c) सैकेरोमाइसीज
(d) पेनिसीलियम
79. लिटमस-अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है.
(a) जीवाणु से
(b) लाइकेन से
(c) विषाणु से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
80. निम्नलिखित में से कौन सा पादप रेशा, तने से प्राप्त होता है?
(a) डूप
(b) हेस्परिडियम
(c) नट
(d) एकबीजी बेरी
82. ‘कुट्टू’ का आटा प्राप्त होता है.
(a) टेपियोका से
(b) फैगोपाइरम से
(c) प्लेन्टैगो से
(d) इल्यूसीन से
83. निम्नलिखित में से कौन सा www. का सही रूप है?
(a) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(b) वेब वर्किंग विन्डो
(c) वर्ल्ड वर्किंग वेब
(d) वर्ल्ड वाइड वेब
84. निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के लिए किया जाता है?
(a) जिंक चूर्ण का
(b) निकिल का
(c) प्लेटिनम का
(d) ताँबे का
85. निम्नलिखित में से किसके निर्माण में फिनाल का उपयोग किया जाता है?
(a) पी.वी.सी. के
(b) नायलॉन से
(c) पालिस्टाइरीन के
(d) बकेलाइट के
86. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
कथन (A): कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए फिटकरी का उपयोग किया जाता है.
कारण (R): रक्त एक कोलाइडी निकाय है जिसमें ऋणावेशित कोलाइडी कण होते हैं. फिटकरी के एल्यूमिनियम आयनों की स्कन्दन शक्ति अधिक होती है अतः रक्त स्कन्दित हो जाता है.
नीचे दिये गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है.
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है.
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है.
87. मादा जनन पथ में पहुँचने के पश्चात्, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते है.
(a) दो मिनट के लिए
(b) बीस मिनट के लिए
(c) नब्बे मिनट के लिए
(d) एक से दो दिनों के लिए
88. निम्नलिखित रोगों में कौन जीवाणु-जनित है?
(a) खिलाड़ी पाँव
(b) यक्ष्मा
(c) दाद
(d) थ्रश
89. अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है
(a) भेड़ की एक प्रजाति से.
(b) लोमड़ी की एक प्रजाति से.
(c) शशक अथवा बकरे की एक प्रजाति से.
(d) तिब्बती मृग की एक प्रजाति से.
90. भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है, जिसका कारण है.
(a) जीवाणु
(b) रोटावायरस
(c) अमीबा
(d) कवक
91. निम्नलिखित में श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है?
(a) डिंगो
(b) एलसेशियन
(c) डाल्मेशियन
(d) लेब्राडोर
92. मानव कलाई में नाड़ी स्पन्दन करती है.
(a) हृदय से द्रुततर
(b) हृदय से मंदतर
(c) उसी दर पर जिस पर ह्रदय करता है
(d) हृदय से स्वतंत्र होकर
93. एल्कोहाल के निराविषन के लिए निम्नलिखित मानव अंगों में कौन उत्तरदायी है?
(a) यकृत
(b) फुफ्फुस
(c) हृदय
(d) वृक्क
94. एक भू-स्थिर उपग्रह का काल होता है.
(a) 6 घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 18 घण्टे
(d) 24 घण्टे
95. प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है
(a) डॉप्लर प्रभाव पर
(b) स्टार्क प्रभाव पर
(c) जीमान प्रभाव पर
(d) रमन प्रभाव पर
96. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में निम्नलिखित में से कौन सा शीतलक प्रयोग में लाया जाता है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) भारी जल
(c) समुद्री जल
(d) द्रवित सोडियम
97. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) नॉट – जहाज की चाल की माप
(b) नॉटिकल मील – नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(c) आंगस्ट्राम – प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
(d) प्रकाश वर्ष – समय मापन की इकाई
98. आई.एन.एस.- शक्ति भारत का स्वदेश निर्मित पहला
(a) युद्धपोत है.
(b) पनडुब्बी है.
(c) विध्वंसक है.
(d) रॉकेट प्रक्षेपक है.
99. निम्नलिखित में कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) कोबाल्ट-60 – शरीर के अन्तरंग के अबुर्द का उपचार
(b) आयोडीन-131 – थायराइड अबुर्द का उपचार
(c) फास्फोरस-32 – श्वेतरक्तता का उपचार
(d) गोल्ड-198 – रेटिना दोषों का उपचार
100. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) बेलनाकार
101. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है?
(a) मृगतृष्णा एक प्रकाशित भ्रम है जो प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से उत्पन्न होता है.
(b) “सर्च लाइट” में अवतल दर्पण प्रयुक्त होता है.
(c) गर्मी में सामान्यता सफ़ेद या हल्के रंग वाले कपड़े गाढ़े रंग के कपड़ों की तुलना में वरीय माने जाते हैं.
(d) एक छोटे छिद्र वाला उत्तल दर्पण डॉक्टरों द्वारा रोगियों के कान, नाक या गले की जांच के लिए प्रयोग में लाया जाता है.
102. वर्ष 2002-10 में निम्नलिखित में से किस एक देश का भारत के निर्यातों में सबसे ज्यादा-हिस्सा था?
(a) यू.ए.ई.
(b) चीन
(c) यू.एस.ए.
(d) सऊदी अरब
103. पिछले एक वर्ष, अर्थात जून 2010 तथा जून 2011 के मध्य रेपो रेट व रिवर्स रेपो रेट में अंतर की कोटि रही है.
(a) 0.25 प्रतिशत
(b) 0.50 प्रतिशत
(c) 0.75 प्रतिशत
(d) 1.00 प्रतिशत
104. “कौशल विकास पहल” क्रियाशील हुआ है.
(a) फरवरी 2005 में
(b) फरवरी 2006 में
(c) मई 2007 में
(d) अप्रैल 2010 में
105. निम्नलिखित में से “कुरुक्षेत्र” के बारे में क्या सत्य है?
(a) यह एक थिएटर कंपनी है.
(b) यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पुस्तिका है.
(c) यह केन्द्र सरकार की संस्कृति रपट है.
(d) यह ग्रामीण क्षेत्र के नगरीकरण हेतु रणनीति है.
106. “रेड रिबन एक्सप्रेस” चलता फिरता दृश्य साधन है.
(a) ‘एड्स’ हेतु जागरूकता का.
(b) पल्स पोलियो के प्रति जागरूकता का.
(c) बालिका शिशु के संरक्षण का.
(d) सभी शिशुओं को कुपोषण से बचाने का.
107. भारत के अंशपूँजी में निवेश हेतु विदेशी पूँजी का अन्तप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?
(a) यू.एस.ए.
(b) सिंगापुर
(c) स्विट्ज़रलैण्ड
(d) मॉरिशस
108. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशिया-पेसिफिक ट्रेड एग्रीमेन्ट (एप्टा) का सदस्य नहीं है?
(a) लाओ पी.डी.आर.
(b) चीन
(c) म्यामार
(d) भारत
109. निम्नलिखित में से कौन सी फसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से आच्छादित नहीं है?
(a) दलहनें
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) मोटे अनाज
110. “आर्थिक समीक्षा” को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व निम्नलिखित में से किसको है?
(a) योजना आयोग को
(b) योजना तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय को
(c) वित्त मंत्रालय को
(d) भारतीय रिजर्व बैंक को
111. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है.
राज्य बाल लिंग अनुपात (2011)
(a) उत्तर प्रदेश 890
(b) मध्यप्रदेश 912
(c) राजस्थान 880
(d) बिहार 946
112. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(a) राजस्थान में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) गुजरात में
(d) कर्नाटक में
113. जनगणना 2011 के अनन्तिम आंकणों के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर है?
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) झारखण्ड
114. सरकारी आर्थिक शक्ति के सूचकांक (आई.जी.ई.पी) के अनुसार, वर्ष 2009 में भारत का स्थान था.
(a) दूसरा
(b) दसवाँ
(c) पाँचवाँ
(d) छठा
115. अभी हाल में “स्वाभिमान” नाम से एक कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है. इसका प्रमुख उद्देश्य है.
(a) ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुंचाना.
(b) ग्रामीण कारीगरों को कौशल प्रदान करना.
(c) ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण.
(d) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को मकान उपलब्ध कराना.
116. उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है?
(a) कानपुर
(b) मुरादाबाद
(c) अलीगढ़
(d) आगरा
117. 2011-12 वित्तीय वर्ष के केन्द्र सरकार के बजट में “अति वरिष्ठ नागरिकों” की एक नयी श्रेणी आयकर के उद्देश्य से बनायी गई है. इस श्रेणी में वे व्यक्ति आच्छादित होंगें जिनकी उम्र होगी.
(a) 70 वर्ष या इससे अधिक
(b) 75 वर्ष या इससे अधिक
(c) 80 वर्ष या इससे अधिक
(d) 85 वर्ष या इससे अधिक
118. निम्नांकित ‘ब्रिक्स’ राष्ट्रों में से किसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) रूसी समुदाय
119. वर्ष 2010 के अन्त में भारत पर विदेशी ऋण पार हो चुका था.
(a) 100 बिलियन अमेरिकी डालर
(b) 300 बिलियन अमेरिकी डालर
(c) 500 बिलियन अमेरिकी डालर
(d) 1000 बिलियन अमेरिकी डालर
120. वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत सरकार ने महारत्न नामक योजना की घोषणा की जिसके अन्तर्गत कुछ प्रमुख नवरत्न कंपनियों को अधिक स्वायत्तता और विस्तार करने हेतु शक्तियां प्रदान की गई. निम्नलिखित में से किस कंपनी को महारत्न का दर्जा नहीं दिया गया?
(a) ऑयल इण्डिया को
(b) एन.टी.पी.सी. को
(c) सेल को
(d) इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन को
121. वर्ष 2006-2010 के मध्य निम्नांकित में से किस सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही है?
(a) बैंकिंग एवं बीमा
(b) निर्माण
(c) परिवहन
(d) संचार
122. यू.एन.डी.पी. का बहुआयामी निर्धनता सूचकांक कितने प्रत्ययों (इंडिकेटर्स) से बना है?
(a) आठ
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह
123. निम्नांकित में से कौन सा उद्देश्य जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के साथ सम्बद्ध नहीं है?
(a) शहरी विद्युतीकरण
(b) शहरी परिवहन
(c) हेरिटेज क्षेत्रों का विकास
(d) सफाई, स्वच्छता और सीवर व्यवस्था
124. हाल के वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा सम्बन्धित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) विदेशी निजी बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
125. भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया था इसके अध्यक्ष थे.
(a) वाई.एच.मालेगाम
(b) आबिद हुसैन
(c) बिमल जालान
(d) राकेश मोहन
126. देश में आगमन पर वीसा योजना (वी.ओ.ए.) जनवरी 2010 में प्रायोगिक आधार पर प्रारम्भ की गई थी. इस सूची में इस वर्ष निम्नलिखित में से कौन सा देश सम्मिलित नहीं था?
(a) जापान
(b) फिलीपिन्स
(c) फिनलैंड
(d) सिंगापुर
127. निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में देश में विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफ टी एस) में विगत वर्ष की अपेक्षा की गिरावट दर्ज की गयी थी?
(a) 2006-07
(b) 2007-08
(c) 2008-09
(d) 2009-10
128. सबसे हाल में, भारत में निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्र प्रत्यक्ष पूँजी निवेश के लिए खोल दिया गया है?
(a) जुआ और लाभ के लिए शर्त लगाना
(b) लॉटरी का धंधा
(c) चिट फंड और निधि
(d) खुदरा कारोबार
129. संघ विक्रय कर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(i) यह अन्तर्राज्य व्यापार पर लगाया जाता है.
(ii) यह केन्द्र शासित प्रदेशों पर लगाया जाता है.
(iii) यह विशेष आर्थिक क्षेत्र पर लगाया जाता है.
नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) केवल (i) और (ii)
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii) और (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
130. हरियाली कार्यक्रम का सम्बन्ध है.
(a) ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण से.
(b) पशुओं हेतु हरे चारे की व्यवस्था से.
(c) जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से.
(d) ग्रामीण आपूर्ति श्रृंखला हेतु निजी प्रयास से.
131. तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिशों की समयावधि है.
(a) 2009-14
(b) 2010-15
(c) 2007-12
(d) 2006-11
132. निम्नलिखित में से किन वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में सहायिका का मान सबसे अधिक रहा है?
(a) 2010 – 11
(b) 2009 – 10
(c) 2008 – 09
(d) 2007 – 08
133. समयावधि 2008-10 के मध्य निम्नलिखित में से कौन सा एक मद केन्द्र सरकार के चालू खाते में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है?
(a) राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अनुदान
(b) ब्याज भुगतान
(c) रक्षा व्यय
(d) प्रमुख सहायिकायें
134. निम्नलिखित में से कौन सी एक संस्था विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करती है?
(a) सेबी
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्यिक मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
135. वर्ष 2008-09 में, निम्नलिखित में से किस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
136. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एन एच एम) से आच्छादित हैं?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
137. किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी?
(a) तिरसठवें संशोधन द्वारा
(b) बासठवें संशोधन द्वारा
(c) इकसठवें संशोधन द्वारा
(d) साठवें संशोधन द्वारा
138. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) स्पीकर
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमन्त्री
139. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया था?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) ट्रावनकोर – कोचीन में
(c) पेप्सू में
(d) बिहार में
140. निम्नलिखित शब्दों में से कौन से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए है?
I.
II.
III.
IV.
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूटों के उपयोग से कीजिए:
कूट:
(a) I, II, III
(b) I, III, IV
(c) I, II, IV
(d) II, III, IV
141. राजनीति दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार मिली वर्ष
(a) 1975 में
(b) 1977 में
(c) 1985 में
(d) 1995 में
142. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का नीति निर्देशक सिद्धान्त नहीं है?
(a) मद्य निषेध
(b) काम का अधिकार
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(d) सूचना का अधिकार
143. निम्नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) योजना आयोग
(d) चुनाव आयोग
144. भारत के राष्ट्रपति से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) वह संसद का संघटक भाग है.
(b) वह दोनों सदनों में चर्चा में भाग लेता है.
(c) वह प्रत्येक वर्ष दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है.
(d) वह किन्ही परिस्थितियों में अध्यादेश लागू कर सकता है.
145. नीचे दो वक्तव्य दिये गए है:
कथन (A): रक्षा बलों का सर्वोच्च अधिकार राष्ट्रपति में निहित है.
कारण (R): प्रधान सेनापति की हैसियत से राष्ट्रपति की शक्तियां विधायी नियंत्रण से स्वतन्त्र हैं.
उपर्युक्त के सन्दर्भ में, नीचे दिये गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये:
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का.
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है.
146. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव भारत में मन्त्रिपरिषद द्वारा रखा जा सकता है?
(a) अविश्वास प्रस्ताव
(b) भर्त्सना प्रस्ताव
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) विश्वास प्रस्ताव
147. 1857 की क्रान्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सी एक अवधारणा सही है?
(a) भारतीय इतिहासकारों ने इसे भारतीय विद्रोह के रूप में वर्णित किया है.
(b) ब्रिटिश इतिहासकारों ने इसे स्वाधीनता का संग्राम कहा है.
(c) इसने भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी की शासन
(d) यह क्रान्ति भारत में प्रशासनिक तंत्र को सुधारने हेतु की गयी.
148. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में निम्न राज्य/राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबन्ध प्रावधानित है?
(a) महाराष्ट्र और गुजरात
(b) असम
(c) नागालैण्ड
(d) मणिपुर
149. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियां राष्ट्रपति में निहित है?
(a) अनुच्छेद 51
(b) अनुच्छेद 52
(c) अनुच्छेद 53
(d) अनुच्छेद 54
150. एक संघीय राज्य व्यवस्था में सम्मिलित हैं.
1. संघ और राज्यों के बीच सम्बन्ध
2. राज्यों के मध्य सम्बन्ध
3. समन्वय के लिए तंत्र
4. विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र
अपना सही उत्तर दिये गए कूट से चुनिये:
कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4
Comments
All Comments (0)
Join the conversation