स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मार्च 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. आईपीएल के चौथे सत्र (वर्ष 2011) के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम की प्रायोजक कंपनी निम्नलिखित कंपनियों में से कौन सी है?
(a) महेंद्रा एंड महेंद्रा
(b) हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड
(c) टाटा मोटर्स
(d) मारुति सुजुकी
Answer: (d) मारुति सुजुकी
2. क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी इवो कार्लोविक ने टेनिस के इतिहास का सबसे तेज सर्विस (251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से) 5 मार्च 2011 को लगाया. इससे पहले सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड किसके नाम था?
a. पीट सम्प्रास
b. बोरिस बेकर
c. एंडी रॉडिक
d. कार्लोस मोया
Answer: (c) एंडी रॉडिक
3. इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र (IPL-4) के लिए पुणे वारियर्स टीम का कप्तान 8 मार्च 2011 को घोषित किया गया. सहारा समूह द्वारा खरीदी गई पुणे वारियर्स की यह पहली आइपीएल है. चयनित कप्तान का नाम क्या है?
a. गौतम गंभीर
b. रॉबिन उथप्पा
c. युवराज सिंह
d. ग्रीम स्मिथ
e. सुरेश रैना
Answer: (c) एंडी रॉडिक
4. भारत की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर ट्राफी का वर्ष 2011 का विजेता उत्तर क्षेत्र बना. उत्तर क्षेत्र ने 9 मार्च 2011 को देवधर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हराकर _ _वीं बार विजेता बना.
a. 12
b. 11
c. 13
d. 9
Answer: (c) 13
5. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अंपायर स्टीव डेविस ने भारत और नीदरलैंड्स के बीच 8 मार्च 2011 को विश्व कप मैच में अंपायरिंग करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग करने का रिकार्ड बनाया. स्टीव डेविस ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के 14वें अंपायर बन हैं. सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग करने का रिकार्ड किसके नाम है?
a. स्टीव बकनर
b. डेविड शेफर्ड
c. साइमन टाफेल
d. रूडी कर्टजन
e. डेरेल हार्पर
Answer: (d) रूडी कर्टजन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation