यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2012 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने स्विस इनडोर्स टूर्नामेंट का खिताब 29 अक्टूबर 2012 को जीता. वह किस देश से संबंध रखते हैं?
a. फ्रांस
b. अर्जेंटीना
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Answer: (b) अर्जेंटीना
2. किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा 30 अक्टूबर 2012 को की?
a. लिनदान
b. पी कश्यप
c. पीटर गेड
d. सायना नेहवाल
Answer: (c) पीटर गेड
3. किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद का ट्वेंटी20 एशिया कप का खिताब 31 अक्टूबर 2012 को जीता.
a. श्रीलंका
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. चीन
Answer: (b) भारत
4. निम्नलिखित में से किस जोड़ी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 का खिताब 4 नवंबर 2012 को जीता?
a. महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
b. अहसाम उल हक कुरैशी और जूलियन रोजर
c. महेश भूपति और लिएंडर पेस
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (a) महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
5. वर्ष 2011-12 सत्र में देश के सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर पॉली उमरीगर पुरस्कार हेतु किस खिलाड़ी का चयन किया गया?
a. विराट कोहली
b. सचिन तेंदुलकर
c. वीरेंद्र सहवाग
d. गौतम गम्भीर
Answer: (a) विराट कोहली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation