यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 17 से 23 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. मरियम्मा कोशी को हॉकी इंडिया का पूर्णकालिक अध्यक्ष 17 सितंबर 2012 को नियुक्त किया गया. वह किस राज्य से संबंधित हैं?
a. आंध्र प्रदेश
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. केरल
Answer: (d) केरल
2. हॉकी इंडिया ने 5 बार के एफआईएच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैमी ड्वेयर और भारत के हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह को वर्ष 2013 की पहली एफआईएच हॉकी इंडिया लीग का ब्रांड दूत नियुक्त किया. जैमी ड्वेयर किस देश से संबंधित हैं?
a. अमेरिका
b. फ्रांस
c. जर्मनी
d. आस्ट्रेलिया
Answer: (d) आस्ट्रेलिया
3. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के किस बल्लेबाज ने पेशेवर क्रिकेट से 20 सितंबर 2012 को संन्यास ले लिया?
a. मैथ्यू हेडन
b. रिकी पोंटिंग
c. शॉन टेट
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) मैथ्यू हेडन
4. भारत की किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने रिती स्पोर्ट्स प्रबंधन कंपनी के साथ 40 करोड़ रुपए का करार किया? यह जानकारी सितंबर 2012 के तीसरे सप्ताह में दी गई.
a. ज्वाला गट्टा
b. अश्विनी पोनप्पा
c. साइना नेहवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) साइना नेहवाल
5. भारत की भारोत्तोलक खिलाड़ी चंद्रिका तरफदार ने युवा विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बालिका 44 किग्रा वर्ग में दो कांस्य पदक 19 सितंबर 2012 को जीते. यह चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की गई?
a. भारत
b. स्लोवाकिया
c. पाकिस्तान
d. अमेरिका
Answer: (b) स्लोवाकिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation