AIBD Presidency: एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) या एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान के अध्यक्ष के रूप में भारत के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. इसका निर्णय सर्वसम्मति से AIBD के 47वें दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में लिया गया. वर्तमान में, दूरदर्शन के महानिदेशक और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक कुमार अग्रवाल AIBD के अध्यक्ष हैं.
Asia Pacific Inst. for Broadcasting Development has played a very impt role in creating a vibrant & cohesive environment for media in the AsiaPac region, which is one of the world's fastest growing regions. Congratulations to all the broadcasters present at 47th Annual Gathering! pic.twitter.com/xvBbkhVb3q
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 19, 2022
AIBD का वार्षिक सम्मेलन:
एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट का आम सम्मेलन 20 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. उद्घाटन अवसर पर अनुराग ठाकुर जी के साथ पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा भी उपस्थित थे.
AIBD सम्मेलन की खास बातें:
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने समाचारों में ‘निष्पक्षता’ लाने पर जोर दिया साथ ही बहस में ‘विचार-विमर्श’को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. उन्होंने कोविड महामारी के समय में एआईबीडी के नेतृत्व की भी सराहना की. विषय-वस्तु (कंटेंट) के बारे में बोलते हुए उन्होंने इसके आदान-प्रदान के लिए सदस्य देशों से साथ आने को कहा.
एआईबीडी के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि पिछले वर्ष में हमनें 34 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए, जो हरित प्रौद्योगिकियों, त्वरित रिपोर्टिंग,जलवायु परिवर्तन और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित थे.
AIBD पुरस्कार:
- इस सम्मेलन के दौरान, वर्ष 2021 और वर्ष 2022 के लिए AIBD पुरस्कारों का भी वितरण किया गया.
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: वर्ष 2021 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड खिउ खानहरित को दिया गया जो कंबोडिया के सूचना और संचार मंत्री है. साथ ही वर्ष 2022 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार एआईबीडी के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल को प्रदान किया गया.
- सराहना पुरस्कार (Appreciation Award): वर्ष 2021 का सराहना पुरस्कार रेडियो टेलीविजन ब्रुनेई को दिया गया. साथ ही 2022 का सराहना पुरस्कार, फिजी गणराज्य के आर्थिक, सिविल सेवा,सामुदायिक विकास मंत्रालय और फिजी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को सुंयक्त रूप से दिया गया.
Prasar Bharati CEO @Mayank23Agrawal received AIBD Life Time Achievement Award-2022 from Hon'ble Union Minister for I&B and Youth Affairs & Sports Shri @ianuragthakur. pic.twitter.com/NbcoMLt205
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) September 20, 2022
एआईबीडी के बारे में:
इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1977 में यूनेस्को के माध्यम से की गयी थी. यह एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन है जो यूएन-स्केप (UN-ESCAP) के सदस्य देशों की मीडिया से जुड़े मुद्दों पर मदद करता है. एआईबीडी की मेजबानी मलेशिया की सरकार द्वारा की जाती है. इसका सचिवालय मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में है. वर्तमान में इसमें 26 पूर्ण सदस्य (देश) है, जिसमें इन देशों के 43 संगठन जुड़े है. साथ ही 50 संबद्ध संगठन सदस्य है.
यूएन-ईएससीएपी (UN-ESCAP) के बारे में:
एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UN-ESCAP) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे समावेशी अंतरसरकारी मंच है. इसकी स्थापना 28 मार्च 1947 में की गयी थी. इसमें 53 सदस्य देश और 9 सहयोगी सदस्य है. जो विकास की चुनौतियों के समाधान की खोज में सहयोग देते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation