SBI की एमडी अंशुला कांत विश्व बैंक की एमडी और सीएफओ बनीं

Jul 14, 2019, 09:26 IST

अंशुला कांत को वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है. उन्होंने एसबीआई को सीएफओ के तौर पर बेहतर योगदान दिया है. अंशुला कांत फाइनेंसियल एंड रिस्क मैनेजमेंट (वित्तीय जोखिम प्रबंधन) की जिम्मेदारी संभालेंगी.

Anshula Kant appointed World Bank MD and CFO
Anshula Kant appointed World Bank MD and CFO

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) अंशुला कांत हाल ही में विश्व बैंक की एमडी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) बनाई गई हैं. इसकी जानकारी विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मैलपास ने दी.

अंशुला कांत फाइनेंसियल एंड रिस्क मैनेजमेंट (वित्तीय जोखिम प्रबंधन) की जिम्मेदारी संभालेंगी. अंशुला कांत के रूप में विश्व की सर्वोच्च बैंकिंग संस्था को एक ऐसी शख्सियत मिल रही है जिसका लाभ न केवल बैंक को होगा बल्कि विश्व के दूसरे देशों को भी होगा.

बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव

अंशुला कांत को वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है. उन्होंने एसबीआई को सीएफओ के तौर पर बेहतर योगदान दिया है. यही नहीं बैंकिंग सेवा में उन्हें तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है. वे अन्य प्रमुख प्रबंधन कामों में वित्तीय रिपोर्टिंग, रिस्क मैनेजमेंट और अन्य वित्तीय संसाधनों के जुटाव पर विश्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ मिलकर काम करेंगी.

अंशुला कांत ने एसबीआई के सीएफओ के रूप में 38 बिलियन अमेरीकी डालर का राजस्व और 500 बिलियन अमेरीकी डालर की कुल संपत्ति का प्रबंधन किया. उन्होंने पूंजी आधार में बहुत सुधार किया तथा अपने जनादेश के भीतर एसबीआई की दीर्घकालिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया.

यह भी पढ़ें: RBI के डिप्टी गवर्नर बने एनएस विश्वनाथन, दूसरी बार संभाली पद की जिम्मेदारी

अंशुला कांत कौन है?

   अंशुला कांत का जन्म 07 सितम्बर 1960 को हुआ था.

•   अंशुला कांत ने 06 सितंबर 2018 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नियुक्त किया गया था. वो इससे पहले एसबीआई की डिप्टी एमडी एवं सीएफओ के पद पर कार्यरत थीं.

   अंशुला कांत लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुएट है. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें:बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने वाले सामंत गोयल बने रॉ चीफ

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News