टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल इंक. ने बेंगलुरू, कर्नाटक में ऐप डिजाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा की. यह घोषणा 18 मई 2016 को एप्पल प्रमुख टिम कुक ने भारत यात्रा के दौरान की.
इस सेंटर की मदद से एप्पल आईओएस (iOS) के लिए मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए भारत में डेवलपरों को मदद करेगी. इस सेंटर की 2017 शुरआत में खुलने की उम्मीद है.
एप्पल की टीम बेहतरीन प्रौद्योगिकी के संबंध में डेवलपरों के साथ काम करेगी और इससे उन्हें अपना कौशल बढ़ाने और आईओएस से जुड़े अपने ऐप के डिजाइन, गुणवत्ता और प्रदर्शन में बदलाव लाने में मदद मिलेगी.
इस केंद्र की स्थापना से एप्पल को वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के लिए नवोन्मेषी ऐप बनाने में भी मदद मिलेगी.
एप्पल ने बेंगलुरू ही क्यों चुना?
भारत में हजारों डेवलपर आईओएस, आईफोन, आईपैड और आईपैड टच फाउंडेशन के लिए ऐप बनाते हैं और बेंगलुरु, भारत के सूचना प्रौद्योगिकी निर्यातों का अग्रणी क्षेत्र है.
तकनीक के क्षेत्र में कम से कम एक लाख से अधिक लोग इस शहर में काम करते है तथा 40 प्रतिशत से अधिक छात्र स्थानीय विश्वविद्यालयों से इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्नातक करते है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation