इस 28 नवंबर, 2021 को, अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली फार्म से भारत की एकमात्र प्रमाणित जैविक कीवी को आदि महोत्सव नामक एक मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव में लॉन्च किया गया है. यह उत्सव नई दिल्ली में दिल्ली हाट, INA में आयोजित किया जा रहा है.
प्रमुख पहलू
- यह लॉन्च समारोह अरुणाचल प्रदेश सरकार और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) के सहयोग से आयोजित किया गया था.
- यह पहल "आत्मनिर्भरता अभियान" के तहत भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र में बदलने के विजन के उद्देश्य से, उसके एक हिस्से के तौर पर शुरू की गई थी.
- अरुणाचल प्रदेश पहला ऐसा भारतीय राज्य है, जिसने "मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन (MOVCD-NER)" के तहत "कीवीफ्रूट का जैविक प्रमाणीकरण" प्राप्त किया है. यह योजना उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना है.
आदि महोत्सव
आदि महोत्सव एक वार्षिक आदिवासी उत्सव है, जिसका आयोजन ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (TRIFED) द्वारा किया जा रहा है.
यह एक वार्षिक आदिवासी त्योहार है, जो जनजातियों और उनकी अनूठी कहानियों को भारत सहित दुनिया के सामने उजागर करता है.
जानिये केरल सरकार की हरित कर्म सेना के बारे में यहां सब कुछ
इस वर्ष आदि महोत्सव का उद्घाटन 16 नवंबर, 2021 को सुखराम मुंडा ने किया था जो भगवान बिरसा मुंडा के पोते हैं.
इस वर्ष, पूरे भारत से लगभग 200 स्टाल लगाए गए थे और लगभग 1000 कारीगरों और कलाकारों ने इस उत्सव में भाग लिया था.
आदि महोत्सव का उद्देश्य
आदि महोत्सव भारत में आदिवासी व्यवसाय को सशक्त बनाने और देश-विदेश में उनके उत्पादों का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
जीरो वैली
जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश में लोअर सुबनसिरी जिले का एक शहर और जिला मुख्यालय है. इस शहर को इसके अपतानी सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation