पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने 9 फरवरी 2017 को एकदिवसीय क्रिकेट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
अजहर अली ने दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ बैठक के बाद एकदिवसीय कप्तान के पद से इस्तीफा दिया.
उनकी जगह सरफराज अहमद को वन डे टीम का कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद वर्ष 2016 में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.
सरफराज अहमद वन डे टीम के उपकप्तान भी थे. अजहर अली ने कहा कि कप्तानी का दबाव उन्हें अपनी स्वयं की बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित नहीं करने दे रहा था.
हाल ही में अजहर ही कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वन डे सीरीज में 4-1 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
अजहर ने कप्तान के तौर पर अपनी आखिरी 23 पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है.
अजहर अली के बारे में:
• अजहर अली का जन्म 19 फरवरी 1985 को पाकिस्तान में हुआ था.
• वे एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिलाड़ी है.
• अज़हर अली ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लॉर्ड्स में जुलाई 2010 में की थी.
• अज़हर अली दाहिनें हाथ के एक बल्लेबाज हैं.
• अज़हर अली ने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है.
• अज़हर अली ने घरेलू क्रिकेट में खान रिसर्च लेबोरेट्री, लाहौर ईगल्स, लाहौर लॉयन्स, लाहौर कलंडर्स, पाकिस्तान ए और हंटली टीम के लिए खेल चुके है.
• उन्हें वर्ष 2012 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों में शामिल किया गया.
• उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 40 शतक और 53 अर्द्धशतक लगाए है साथ ही इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 302 है.
• उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 123 मैचों में 7419 रन बना चुके है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation