बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सम्मानित करने की घोषणा की है. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 9 अगस्त 2017 को आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में झूलन गोस्वामी को 10 लाख रुपए का नगद इनाम प्रदान कर सम्मानित करेगा.
झूलन गोस्वामी के बारे में-
- महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी बंगाल की निवासी हैं.
- झूलन 2006 से एयर इंडिया के वाणिज्यिक विभाग में पदस्थ हैं.
क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. - वह भारतीय टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.
- 34 वर्षीय झूलन ने हाल ही में आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
- उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल कर विश्व कीर्तिमान बनाया.
- इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में झूलन ने शानदार गेंदबाजी की थी और 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
- इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 ओवरों में सात विकेट पर 228 रनों पर सीमित कर दिया.
- हालांकि भारतीय टीम मात्र नौ रनों के अंतर से यह मैच हार गई.
एयर इंडिया ने झूलन को सम्मानित किया-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने सम्मानित किया.
एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक पूर्वी क्षेत्र कैप्टन रोहित भसीन ने झूलन को प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation