अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद कल यानी 21 अगस्त 2024 को देश भर के विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है. आरक्षण बचाने के लिए काम करने वाली संस्था ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ ने भारत बंद का समर्थन किया है. बता दें कि यह बंद, सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें एससी/एसटी आरक्षण के भीतर उप-श्रेणियाँ बनाने की अनुमति दी गई है. ऐसे में आमजन के लिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि कल किस तरह से इस बंद का असर होने वाला है.
यह भी देखें: Bharat Bandh 2024: कौन-कौन सी पार्टियां कर रही बंद का समर्थन? जानें यहां
आज भारत बंद क्यों है?
Bharat Bandh 21 August Latest Update: एससी/एसटी आरक्षण के भीतर उप-श्रेणियाँ बनाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद इस बंद का आह्वान किया गया है. बता दें कि बसपा, आरजेडी, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही है. इस फैसले के बाद कई राज्यों के एससी/एसटी समूहों से बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है, और बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद है.
क्या था कोर्ट का फैसला:
आज भारत बंद है क्या: सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में उप-श्रेणियाँ बनाने को लेकर फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि “सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं. कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं’’
साथ ही कोर्ट ने कहा कि “इन लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है” सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी/एसटी) के भीतर उप-श्रेणियाँ बना सकती हैं, जिससे सबसे जरूरतमंद को आरक्षण में प्राथमिकता मिलेगी.
प्रशासन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी:
Bharat Bandh 21 August Update बता दें कि ‘भारत बंद’ के इस फैसले के बाद राज्यों सरकारों और प्रशासन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दबाव होगा. वहीं राजस्थान की बात करें तो प्रशासन को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Bihar: Visuals from Jehanabad where Bharat Bandh supporters have blocked the NH 83 in Unta.
— ANI (@ANI) August 21, 2024
The 'Reservation Bachao Sangharsh Samiti' are observing a day-long Bharat Bandh today to protest the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/vIdlGbxMbi
क्या रहेगा बंद?
Bharat Bandh 21 August What is Closed बता दें कि भारत बंद को लेकर भी तक किसी भी राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया गया है.
बता दें कि भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. वहीं कुछ जगहों पर निजी दफ्तरों के बंद होने की भी संभावना है.
बंद के दौरान क्या खुला रहेगा?
Bharat Bandh 21 August आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद करने के सम्बन्ध में अभी तक कोई सूचना नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी खुले रहेंगे.
सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंक सभी खुले रहेंगे, इसके बंद होने के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
भारत बंद से देश भर के विभिन्न क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है, लेकिन कुछ आवश्यक सेवाएँ चालू रहेंगी: -
- एम्बुलेंस सेवाएँ
- आपातकालीन सेवाएँ
- अस्पताल और चिकित्सा सेवाएँ
- पुलिस सेवाएँ
- फ़ार्मेसी
- सरकारी दफ्तर
- स्कूल-कॉलेज
- बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation