Current Affairs One-Liners: 19 Nov 2025 यहां एक नए प्रारूप में आज के वन-लाइनर करेंट अफेयर्स प्रस्तुत किए गए हैं। ये अपडेट परीक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी में सहायक सिद्ध होंगे। आज के मुख्य हाई लाइट्स में पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त और राष्ट्रीय जल पुरस्कार से संबंधित विषय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस राज्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जारी किये- कोयंबटूर, तमिलनाडु
टीईसी ने दूरसंचार प्रौद्योगिकियों और मानकीकरण गतिविधियों में संयुक्त अध्ययन और तकनीकी योगदान पर सहयोग के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- आईआईआईटी दिल्ली
हाल ही में C-DOT ने किस राज्य सरकार के साथ Amaravati Quantum Valley (AQV) पहल में भागीदारी के लिए MoU साइन किया है- आंध्र प्रदेश
छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार और जल संचय-जन भागीदारी पुरस्कार किसने प्रदान किये- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) 2025 में कोल इंडिया लिमिटेड के पवेलियन का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय कोयला और खान मंत्री, जी. किशन रेड्डी
2025 एशियन आर्चरी चैंपियनशिप (ढाका) में भारत ने कुल कितने पदक जीते- 10
2025 में एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) का खिताब किसने जीता- यानिक सिनर
भारत ने साल 2026 के लिए अमेरिका से लगभग कितनी मात्रा में LPG आयात करने का समझौता किया है- 2.2 मिलियन टन
‘अजय वारियर-25’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया जा रहा है- भारत–यूके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation