ब्रिक्स नव विकास बैंक (एनडीबी) ने 29 दिसंबर 2021 को मिस्त्र को नए सदस्य के रूप में शामिल किए जाने की घोषणा की. मिस्त्र एनडीबी में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य है. उससे पहले बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उरुग्वे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
भारत ने मिस्त्र को एनडीबी में शामिल करने का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 29 दिसंबर को कहा कि एनडीबी की सदस्यता में विस्तार से यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख विकास संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा.
🇮🇳 welcomes Egypt as the fourth new member of #BRICS #NewDevelopmentBank family. Bangladesh, UAE & Uruguay joined in Sep 2021.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 29, 2021
Membership expansion enables @NDB_int to position itself as a premier development institution for emerging economies. @indembcairo @MfaEgypt
वहीं इससे पहले एनडीबी के अध्यक्ष मार्कोस ट्रायजो ने कहा कि हम मिस्त्र का एनडीबी परिवार में स्वागत करते हैं. हम मिस्त्र के बुनियादी ढांचे और सतत विकास के लिए निवेश की जरूरतों को पूरा करना चाहेंगे. मिस्र के वित्त मंत्री डा मोहम्मद मैत ने कहा कि एनडीबी ने उभरते बाजारों और विकासशील देशों के लिए खुद को प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंकों में से एक के रूप में स्थापित किया है.
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के बारे में
न्यू डेवलपमेंट बैंक जिसे पहले ब्रिक्स बैंक के अनौपचारिक नाम से भी जाना जाता था ब्रिक्स समूह के देशों द्वारा स्थापित किए गए एक नए विकास बैंक का आधिकारिक नाम है. यह वर्ष 2014 में ब्राज़ील के ‘फोर्टालेज़ा’ में आयोजित छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है.
इस बैंक का गठन ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नवाचार एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से तीव्र विकास के लिये बुनियादी अवसंरचना एवं सतत विकास प्रयासों का समर्थन करने हेतु किया गया था. इसका मुख्यालय शंघाई (चीन) में स्थित है. इसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों और अन्य उभरती तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की सतत विकास की मूलभूत परियोजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना है.
एनडीबी के सदस्य देशों की सूची
क्रमांक | सदस्य देश |
1. | ब्राज़िल |
2. | रूस |
3. | भारत |
4. | चीन |
5. | दक्षिण अफ्रीका |
6. | बांग्लादेश |
7. | संयुक्त अरब अमीरात |
8. | मिस्र |
9. | उरुग्वे |
एनडीबी की स्थापना ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने की थी. इसकी औपचारिक रूप से शुरुआत जुलाई, 2015 में हुई थी. यह बैंक मुख्य रूप से परिवहन, जल, निकासी, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कराता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation