केंद्र सरकार ने देश की दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के मध्य चलाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट पर करीब एक लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे पहले देश में मुंबई से अहमदाबाद के मध्य बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई.
प्रमुख तथ्य-
- दिल्ली - अमृतसर रेल मार्ग पर बुलेट ट्रेन आरम्भ होने के बाद 458 किमी की दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी की जाएगी. वर्तमान में इस सफर को तय करने में एक्सप्रेस ट्रेन को छह घंटे का समय लगता है.
- दिल्ली से अमृतसर के मध्य इस मार्ग में चंडीगढ़, पानीपत, अंबाला, लुधियाना और जालंधन स्टेशन होंगे.
- इस बुलेट ट्रेन का किराया शताब्दी एसी. एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये के बराबर ही होगा.
- केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप 'पीपीपी' मॉडल अपना सकती है.
परियोजना के बारे में-
- राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के अनुसार केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन शुरू करने के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा किया जाएगा.
- इसके बाद इसका ट्रायल करके ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
- बुलेट ट्रेन की मांग को वह समय-समय पर संसद के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष उठाते रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation