डिजिटल भुगतान योजना को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में लकी ग्राहक योजना और डिजी-धन व्यापार योजना पुरुस्कारो का शुभारंभ किया. योजना के विजेताओं का चयन दैनिक और साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा.
पुरुस्कारो का शुभारंभ केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलो के मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया. डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन योजना के प्रथम 15 हजार विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी.
मुख्य तथ्य-
- भारत में डिजिटल भुगतान और नकदी के कम प्रयोग को जन आंदोलन बनाने हेतू अगले वर्ष मार्च तक देशभर के 100 विभिन्न शहरो में डिजीधन मेले का आयोजन किया जाएगा.
- 09 नवंबर 2016 से 21 दिसंबर 2016 के मध्य 8 करोड़ रूपए के डिजीटल लेनदेन में से चार श्रेणियों यूएसएसडी, यूपीआई, एईपीएस और रुपये में 15,000 विजेताओं को चयनित किया गया.
- पुरस्कार के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट www.digidhanlucky.mygov.in पर लॉग इन कर सकते है. एनसीपीआई के अनुसार भाग्यशाली विजेताओं को बैंक से एक संदेश प्राप्त होगा और पुरस्कार की राशि अगले 24 घंटों में उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी.
- लक्की ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना जैसी प्रोत्साहन योजनाओं द्वारा डिजीटल इंडिया आंदोलन भारत की आर्थिक स्थिति को और अधिक सशक्त करेगा.
वर्तमान स्थिति-
- दुनिया में भारत एक खरब आधार खाते और रुपये कार्ड तक पहुंच रखने वाले एक खरब से अधिक मोबाइल प्रयोग करने वाले नागरिकों का देश है.
- हमारी जनसंख्या में 70 प्रतिशत से अधिक लोग 35 वर्ष के कम आयु वाले है.
- 9 नवंबर, 2016 के बाद से देश मे डिजीटल लेनदेन में 300 से 350 प्रतिशत की वृद्धि देखी हुई.
- 125 करोड़ लोगों में से 75 करोड़ लोग क्रेडिट और डेबिटकार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
- इनमें से 45 करोड़ सक्रिय प्रयोगकर्ता है.
- 50 करोड़ लोग की पहुंच इंटरनेट तक है.
- देश में 35 करोड़ लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है.
- डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन योजना के प्रति दिन 15000 हजार लोगों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और 14 अप्रैल, 2017 को एक विशाल ड्रा द्वारा इसका समापन किया जाएगा.
- कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्य सचिव श्री एम एम कुट्टी और एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार को एनडीएमसी को डिजिटल में परिवर्तित करने के लिए सम्मानित किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation