विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते कहर की स्थिति बनी हुई है. इस महामारी ने हर जगह अपने पांव पसार रखे हैं. कोरोना वायरस महामारी के केंद्र में रहे चीन में अगले साल नवंबर (नवंबर 2021) में तीसरे एशियाई युवा खेल होंगे. इसकी घोषणा हाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद ने की.
बता दें कि चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हुई जो यूरोप, अमेरिका और एशिया में फैली. इसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने पड़े. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने एशियाई युवा खेल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक कराने का फैसला किया है.
ओसीए महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने एक पत्र में कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि ओसीए ने शांतोउ तीसरे एशियाई युवा खेलों की आयोजन समिति के साथ मिलकर तय किया है कि ये खेल अगले साल 20 से 28 नवंबर के बीच होंगे. पहले खेल साल 2011 में सिंगापुर और दूसरे खेल साल 2013 में नानजिंग में हुए थे. श्रीलंका में साल 2017 में होने वाले खेल टाल दिये गए थे.
टोक्यो ओलंपिक खेल
कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है और इनका आयोजन अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होगा.
एशियाई ओलम्पिक परिषद
एशियाई ओलम्पिक परिषद एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है और एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियां इसकी सदस्य है. इसके वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं. परिषद के अन्दर सबसे पुरानी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति जापान की है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की मान्यता 1912 में मिली थी, जबकि पूर्वी तिमोर की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति सबसे नई है, जो साल 2003 में इसकी सदस्य बनी. एशियाई ओलम्पिक परिषद का मुख्यालय कुवैत नगर, कुवैत में स्थित है.
यह भी पढ़ें:भारतीय तीरंदाजी संघ ने एशिया कप से नाम लिया वापस, जानें क्या है कारण?
यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर बने सुनील जोशी, जानिए इनके बारे में सबकुछ
कोरोना वायरस: एक नजर में
कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 2700 के करीब पहुंच गई है वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 60 को पार कर गया है.
यह भी पढ़ें:FIH Rankings: भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे स्थान पर, जानें जर्मनी किस स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation