Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'स्टडी इन इंडिया पोर्टल, भारत के नंबर 1 चेस प्लेयर, मासी पोर्टल, जलदोस्त एयरबोट से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) आर प्रग्नानंदा
(c) गुकेश डी
(d) पेंतला हरिकृष्णा
2. 'स्टडी इन इंडिया पोर्टल संयुक्त रूप से किसने लॉन्च किया?
(a) एस. जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान
(b) राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान
(c) राजनाथ सिंह और एस. जयशंकर
(d) अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान
3. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है?
(a) उमेश यादव
(b) मनोज तिवारी
(c) ऋषभ पन्त
(d) दिनेश कार्तिक
4. मोबाइल एप्लिकेशन 'राजमार्गयात्रा' किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) एनआईसी
(b) एनएचएआई
(c) सी-डैक
(d) नीति आयोग
5. क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सावी सोइन
(b) अजय नाडर
(c) अशोक सिन्हा
(d) महेश अवस्थी
6. देश भर में बाल देखभाल संस्थानों की निगरानी के लिए कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है?
(a) रक्षा पोर्टल
(b) मासी पोर्टल
(c) कवच पोर्टल
(d) बाल सुरक्षा पोर्टल
7. 'जलदोस्त एयरबोट' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) डीआरडीओ
(d) गरुण एयरोस्पेस
उत्तर:-
1. (c) गुकेश डी
ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए 17-वर्षीय ग्रैंड मास्टर गुकेश डी (Gukesh D) भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. गुकेश ने क्लासिक चेस की लाइव रेटिंग में आनंद को पीछे छोड़ दिया है. आनंद और पेंतला हरिकृष्णा के बाद गुकेश दुनिया के शीर्ष 10 में प्रवेश करने वाले तीसरे भारतीय भी हैं. विश्वनाथन आनंद 1986 के बाद से केवल दो बार लाइव विश्व रैंकिंग में अपने स्थान से फिसले है.
2. (a) एस. जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में संयुक्त रूप से स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल एक वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म है जो भारत में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की शिक्षा को सरल बनाएगा. इसकी मदद से भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
3. (b) मनोज तिवारी
भारत और बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा का दी है. तिवारी ने आखिरी बार भारत के लिए 2015 में खेला था, जब भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में 34 रन बनाए थे. तिवारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री हैं.
4. (b) एनएचएआई
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन 'राजमार्गयात्रा' (Rajmargyatra) लांच किया है. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए व्यापक जानकारी और एक बेहतर शिकायत निवारण सुविधा प्रदान करना है. इस ऐप में फास्टैग सेवाओं को जोड़ा गया है.
5. (a) सावी सोइन
स्मार्टफोन प्रोसेसर निर्माता क्वालकॉम (Qualcomm) ने 3 अगस्त को सावी सोइन (Savi Soin) को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही वह क्वालकॉम इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का भी पद संभालेंगे. पिछले पांच वर्षों राजेन वागड़िया क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष थे. क्वालकॉम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है.
6. (b) मासी पोर्टल
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने देश भर में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) और उनके निरीक्षण तंत्र की रियल टाइम निगरानी के लिए एक एप्लिकेशन 'मासी' (Monitoring App for Seamless Inspection-MASI) - निगरानी ऐप लांच किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि 2014 से अब तक 27,085 बच्चों को गोद लिया गया है.
7. (a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज
हाल ही में, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ने JALDOST एयरबोट को लांच किया है. यह एक एयरबोट है जो पानी पर चलती है, इसे जल में तैरते कचरे को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज, वर्ष 1959 में स्थापित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), का एक भाग है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation