Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स, रेपो रेट, वर्ल्ड लायन डे, भारतीय बैडमिंटन संघ से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है?
(a) 6.25%
(b) 6.5%
(c) 6.75%
(d) 6.00%
2. भारतीय बैडमिंटन संघ के गुवाहाटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में एकल मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) इवान सोजोनोव
(b) मुल्यो हांडोयो
(c) पार्क ताए सांग
(d) पुलेला गोपीचंद
3. किस राज्य/यूटी के ‘राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) दिल्ली
4. इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) छठवां
5. किस बैंक ने हाल ही में इको फ्रेंडली डेबिट कार्ड लांच किया है?
(a) बंधन बैंक
(b) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
6. वर्ल्ड लायन डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 09 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 11 अगस्त
(d) 12 अगस्त
उत्तर:-
1. (b) 6.5%
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दर (Repo rate) को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है. यह लगातार तीसरी बार है जब एमपीसी ने रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है. इससे पहले जून 2023 में हुई बैठक में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) केंद्र सरकार द्वारा स्थापित और आरबीआई के नेतृत्व वाली एक समिति है.
2. (b) मुल्यो हांडोयो
गुवाहाटी में भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के नए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में कुछ अन्य कोचों को नियुक्त किया है. इंडोनेशिया के मुल्यो हांडोयो (Mulyo Handoyo) को एकल मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया है. पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन रूस के इवान सोजोनोव (Ivan Sozonov) को युगल कोच के रूप में नामित किया गया, जबकि पीवी सिंधु के पूर्व कोच पार्क ताए सांग (Park Tae Sang) तीसरे विदेशी कोच के रूप में शामिल किये गए है.
3. (a) जम्मू और कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट (Rajouri Chikri woodcraft) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही राज्य के अनंतनाग जिले के मुश्कबुदजी किस्म के चावल (Mushqbudji variety of rice) को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है. जीआई टैग भारत में भौगोलिक संकेतों का संक्षिप्त रूप है. जीआई टैग प्राकृतिक या मानव निर्मित दोनों तरह के उत्पादों को प्रदान किए जाते हैं.
4. (d) छठवां
भारत ने इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स (Internet Resilience Index) में 43 प्रतिशत के समग्र स्कोर के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्र में छठवां स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) जैसे देश भारत से आगे हैं. इस रैंकिंग को इंटरनेट सोसायटी (Internet Society) द्वारा तैयार किया गया है.
5. (c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, बचत बैंक खाते वाले अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए इको फ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है. यह डेबिट कार्ड आर-पीवीसी मटेरियल से बना हुआ है जो एक प्रमाणित इको फ्रेंडली मटेरियल है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्लासिक वेरिएंट में दो कार्ड लॉन्च किया है जिसमें पर्सनलाइज्ड क्लासिक कार्ड और इंस्टा क्लासिक कार्ड शामिल है.
6. (b) 10 अगस्त
विश्व सिंह दिवस (World Lion Day) प्रतिवर्ष 10 अगस्त को दुनिया भर में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य शेरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. विश्व सिंह दिवस पहली बार 2013 में मनाया गया था. गुजरात में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विश्व सिंह दिवस मनाया जा रहा है. गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया में एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास है.
इसे भी पढ़ें:
दिवाली के दिन भारत खेलेगा वर्ल्ड कप मैच, इस दिन से शुरू होगी भारत के मैचों के टिकटों की बिक्री
Comments
All Comments (0)
Join the conversation