Rajasthan free mobile yojana 2023: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आज से राज्यभर में महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन प्रदान करने की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा से इस फ्री स्मार्टफोन सेवा की शुरुआत की.
इसके साथ ही राज्य में स्मार्ट फ़ोन वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना की मदद से राज्य की महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा.
पहले फेज में 40 लाख मोबाइल बाटें जायेंगे:
इस योजना के पहले फेज के तहत राज्य में 40 लाख मोबाइल फोन बाटें जायेंगे. यह स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए महिलाओं को अपने आधार कार्ड का उपयोग करना होगा. जिसके बाद उन्हें स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा.
मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना, हाइलाइट्स:
इस योजना के तहत ऐसे टच स्क्रीन स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे है जिसमें इंटरनेट, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, वाईफाई जैसी सुविधाएँ है. इसकी मदद से यूजर विभिन्न डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठा सकती है. यह एक dual-sim मोबाइल फोन होगा.
इस फोन में राजस्थान की सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से जुड़े ऐप इंस्टॉल किये गए है. जिससे जुड़कर महिलाएं राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकती है. राजस्थान में वर्तमान में सरकार की 28 फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है.
इन फोन की कीमत लगभग 9000 के आसपास है जिसमें 32GB स्टोरेज क्षमता दी गयी है. इस फोन के साथ 3 साल तक हर महीने 5 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग की सुविधा और सिम भी प्रदान किया जा रहा है.
कौन है इस योजना के पात्र?
इस योजना के तहत उन महिलाओं को पात्र बनाया गया है जिनके परिवार की बालिकाएं सरकारी स्कूल की 10वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है. योजने के पहले फेज में ऐसे 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा. साथ ही पहले फेज में उन महिलाओं को भी पात्र बनाया गया है जिनकी बेटियां उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक या आईटीआई जैसे संस्थानों में अध्ययनरत है.
पात्रता मानक इस प्रकार है:
इस योजना के तहत निम्नलिखित लोग पात्र होंगे, जो नीचे दिए गए है. साथ ही आवेदक राजस्थान की मूल निवासी महिला होनी चाहिए.
1. सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने छात्राएं इस योजना के तहत पात्र होंगी.
2. सरकारी उच्च शिक्षण संस्थान (महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक) में अध्यनरत छात्राएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है.
3. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 दिवस वर्ष (2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को भी इसके तहत पात्र बनाया गया है.
4. इसके अतिरिक्त विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं भी इस योजना के तहत पात्र होंगी.
ऐसे चेक करें स्टेटस:
- चिरंजीवी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें
- होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें” का ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना जन आधार कार्ड नंबर इंटर कर सर्च पर क्लिक करें
- यदि महिला का नाम चिरंजीवी योजना में है तो यहां एलिजिबिलिटी स्टेटस में नाम दिखाई देगा.
1 करोड़ 40 हजार फोन वितरित होंगे:
पिछले वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की बात कही थी. जिसका लोगों के बेसब्री से इंतजार था. इस योजना के तहत राज्य की कुल 1 करोड़ 40 हजार महिलाओं को ये स्मार्ट फोन प्रदान किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:
लेटेस्ट डेटा के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation