टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत जारी रखते हुए गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली.
वह तीसरे मैच में इन रन से अपनी फिफ्टी से चुक गए लेकिन उन्होंने T20I में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही वह एक अनोखे रिकॉर्ड के साथ गंभीर और विराट के साथ एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है.
Maturity with the bat ✨
— BCCI (@BCCI) August 9, 2023
Breathtaking shots 🔥
What's the wrist band story 🤔
Get to know it all in this special and hilarious chat from Guyana ft. @surya_14kumar & @TilakV9 😃👌 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/7eeiwO8Qbf pic.twitter.com/TVVUvV3p7g
नाबाद 49 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर:
तिलक वर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद 49 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ ही वह एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है. इससे पहले यह कारनामा केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए है.
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने वर्ष 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने खिलाफ नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी.
सूर्या ने खेली मैराथन पारी:
भारत के स्टाइलिश बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए 83 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत 159 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सका. अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 10 चौके और 4 छक्के लगाये. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 42 रन बनाये. भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारत के दोनों ओपनर 34 रनों पर ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद सूर्यकुमार ने पारी संभाली.
30+ स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज:
तिलक सूर्यकुमार के बाद अपनी पहली तीन T20I पारियों में से प्रत्येक में 30 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पहले T20I में 39 रन बनाए और इसके बाद गुयाना में दूसरे T20I में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली थी. सूर्यकुमार ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 57, 32 और 50 के स्कोर के साथ की थी.
सूर्या ने पूरे किये 100 छक्के:
सूर्या T20I में 100 छक्के भी पूरे कर लिए है. वह सबसे कम पारियों में 100 T20I छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है. सूर्यकुमार और क्रिस गेल ने 100 T20I छक्के लगाने के लिए 49 पारियां ली हैं. एविन लुईस (48) इस लिस्ट में टॉप पर है.
सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड:
T20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में, सूर्यकुमार अब रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है. इस सूची में विराट कोहली (15) टॉप पर बने हुए है.
भारत अभी भी 2-1 से है पीछे:
वेस्टइंडीज के साथ चल रही पांच मैचों की T20I सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से पीछे है. वेस्टइंडीज ने जहां पहले दो मैच जीती वही भारत को तीसरे मैच में जीत मिली. भारत को यह सीरीज जीतने के लिए अगले बचे हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
A SKY special! 👏 👏
Suryakumar Yadav completes a 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬 💯 of Sixes in T20Is 💪 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/4YnGBC5dvO
इसे भी पढ़ें;
क्या Delhi Services Bill छीन लेगा दिल्ली में केजरीवाल की पॉवर?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation