Current Affairs Daily Hindi Quiz: 11 जुलाई 2022

Jul 11, 2022, 18:00 IST

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में रोहित शर्मा, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल, यूरिया, थिंक टैंक नीति, 13 एक्सप्रेस-वे और विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz 11 July 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 11 July 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में रोहित शर्मा, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल, यूरिया, थिंक टैंक नीति, 13 एक्सप्रेस-वे और विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुरुष टी20I क्रिकेट में कितने चौके जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं?

  1. 300
  2. 100
  3. 150
  4. 500

2. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस भगोड़े कारोबारी को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4-माह की जेल की सुज़ा सुनाई है?

  1. नीरव मोदी
  2. विजय माल्या
  3. मेहुल चोकसी
  4. ललित मोदी

3. किस देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में अपने इस्तीफे का एलान कर दिया?

  1. रूस
  2. जापान
  3. भूटान
  4. श्रीलंका

4. नेपाल ने हाल ही में पहली बार किस देश को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है?

  1. पाकिस्तान
  2. भारत
  3. चीन
  4. रूस

5. भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे किस देश को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है?

  1. पाकिस्तान
  2. नेपाल
  3. यूक्रेन
  4. श्रीलंका

6. केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के किस पूर्व सीईओ को G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है?

  1. अमिताभ कांत
  2. सिंधुश्री खुल्लर
  3. परमेश्वरन अय्यर
  4. राहुल सचदेवा

7. विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

  1. 10 जनवरी
  2. 20 मार्च
  3. 11 जुलाई
  4. 18 मई

8. 13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?

  1. बिहार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंजाब
  4. कर्नाटक

उत्तर-

1. उत्तर- a. 300

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुरुष टी20I क्रिकेट में 300-चौके जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 09 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20I में अपनी 31-रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की और अब वह 301 टी20I चौके जड़ चुके हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम पुरुष टी20I में सर्वाधिक 325-चौके जड़ने का रिकॉर्ड है.

2. उत्तर- b. विजय माल्या

सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4-माह की जेल की सुज़ा सुनाई है और 2,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. बकौल रिपोर्ट्स, कोर्ट ने माल्या के परिवार के सदस्यों को कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर उन्हें भेजे गए 40 मिलियन डॉलर बैंकों को लौटाने का आदेश दिया है.

3. उत्तर- d. श्रीलंका

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने 09 जुलाई को अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि सभी नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने और सर्वदलीय सरकार की खातिर मार्ग प्रशस्त करने के लिए मैं पार्टी नेताओं की सिफारिश को स्वीकार करता हूं. विक्रमसिंघे 12 मई 2022 को प्रधानमंत्री बने थे.

4. उत्तर- b. भारत

नेपाल ने पहली बार भारत को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है और लगभग 3,000 बोरियों की पहली खेप 08 जुलाई 2022 को भारत भेजी. हाल ही में नेपाल सरकार ने अपने वार्षिक बजट में सीमेंट निर्यात पर 8 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की थी. बकौल रिपोर्ट्स, नेपाल में 50 से अधिक सीमेंट कंपनियां है जिनकी उत्पादन क्षमता 22 मिलियन टन है.

5. उत्तर- d. श्रीलंका

भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है. भारतीय उच्चायोग ने यहां बताया कि श्रीलंका के किसानों को समर्थन और खाद्य सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की तहत यह मदद दी गई है.

6. उत्तर- a. अमिताभ कांत

सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है. वह G-20 शेरपा के रूप में पीयूष गोयल की जगह लेंगे. उन्हें सितंबर 2021 में G-20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था. नीति आयोग के सीईओ के रूप में अमिताभ कांत का विस्तारित कार्यकाल जून 2022 में पूरा हुआ था.

7. उत्तर- c. 11 जुलाई

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिवस की स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी. यह 11 जुलाई, 1987 को ‘फाइव बिलियन डे’ में जनहित से प्रेरित था. इस दिन के पालन का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, गरीबी और मानवाधिकारों के महत्व पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है.

8. उत्तर- b. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी है. आने वाले समय में दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश में होगी. प्रदेश 13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य बना है. सीएम योगी ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूलचूल परिवर्तन किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News