Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस, रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय नौसेना ने सिक्योर मेरीटाइम कम्युनिकेशन विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) टाटा टेलीकम्यूनिकेशन
(b) रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट
(c) डीआरडीओ
(d) सी डैक
2. ट्रांसजेंडर समुदाय को किस राज्य सरकार ने हाल ही में ओबीसी का दर्जा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम
3. किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पास किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा
4. किस देश ने हाल ही में क्रिप्टो फर्मों को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है?
(a) मोरक्को
(b) क्यूबा
(c) अल सल्वाडोर
(d) अर्जेंटीना
5. भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस को क्या नाम दिया गया है?
(a) एनसीआर मेल
(b) रैपिडएक्स
(c) रैपिडो फ़ास्ट
(d) एनसीआरएक्स
6. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 68 किग्रा वर्ग में भारत की किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता?
(a) बबिता कुमारी
(b) साक्षी मालिक
(c) विनेश फोगाट
(d) निशा दहिया
7. रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) वाशिंगटन डीसी
(c) पेरिस
(d) बर्लिन
उत्तर:-
1. (b) रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट
भारतीय नौसेना ने सिक्योर मेरीटाइम कम्युनिकेशन विकसित करने के लिए रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) के साथ एक समझौता किया है. आरआरआई, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के तहत एक स्वायत्त संस्थान है. इस मेरीटाइम कम्युनिकेशन के डेवलपमेंट में क्वांटम प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जायेगा. रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट भारत के बैंगलोर में स्थित वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान है. इसकी स्थापना नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन ने 1948 में की थी.
2. (b) मध्य प्रदेश
हाल ही में ट्रांसजेंडर समुदाय को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लिस्ट से जोड़ दिया है. अब उन्हें इसके तहत आरक्षण का लाभ मिल पायेगा. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए यह फैसला लिया है. इससे ट्रांसजेंडर समुदाय को राज्य सरकार की भर्तियों में आरक्षण का लाभ मिल पायेगा.
3. (c) तमिलनाडु
तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने ऑनलाइन गैम्बलिंग (जुए) पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक को मार्च में तमिलनाडु विधानसभा द्वारा दूसरी बार पारित किया गया था. राज्यपाल ने 6 मार्च को विधेयक को यह कहते हुए वापस कर दिया था कि यह संविधान के विरुद्ध है और अदालतों के फैसलों के खिलाफ है. विधेयक को पहली बार 19 अक्टूबर, 2022 को विधानसभा में पारित किया गया था.
4. (c) अल सल्वाडोर
सेंट्रल अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने क्रिप्टो फर्मों को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है. क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज बिटफिनिक्स (Bitfinex) अल सल्वाडोर में आधिकारिक लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली क्रिप्टोक्यूरेंसी कंपनी बन गई है. यह लाइसेंस बिटफिनिक्स को देश के कानूनी प्रावधानों के अनुसार देश में क्रिप्टो संबंधित सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगा. अल सल्वाडोर 2021 में बिटकॉइन को भुगतान विकल्प के रूप में स्वीकार करने वाला दुनिया का पहला देश बना था.
5. (b) रैपिडएक्स
भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस को 'रैपिडएक्स' नाम दिया है. इसका संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा. ये ट्रेन 'रीजनल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम' कॉरिडोर पर चलेंगी जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के परमुख शहरों को जोड़ेगी. दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे पर इस सर्विस से यात्रा समय की बचत होगी. इस कोरीडोर पर 17 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद-दुहाई खंड पर 2023 में ट्रेन संचालित करने की उम्मीद है.
6. (d) निशा दहिया
भारत की निशा दहिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. यह महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पदक है. अन्य रेसलर की बात करें तो प्रिया मलिक ने 76 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने रेपचेज दौर में जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को मात दी. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक छह पदक जीते है.
7. (a) नई दिल्ली
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन सरकारी अधिकारियों, नीति निर्माताओं और शिक्षाविदों को मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों के बीच रक्षा, वित्त और अर्थशास्त्र पर अपनी बात रखने का अवसर प्रदान कर रहा है. इसका उद्देश्य रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र पर वैश्विक चर्चाओं में भाग लेना और इस विषय पर एक स्थायी ढांचा प्रस्तावित करना है. इस कार्यक्रम में यूएसए, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूके, श्रीलंका, केन्या और बांग्लादेश सहित विभिन्न देश भाग ले रहे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation