Current Affairs Quiz In Hindi 17 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, I4C की नेशनल ब्रांड एंबेसडर, ISSF वर्ल्ड कप 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) मनोहर लाल खट्टर
(b) नायब सिंह सैनी
(c) अनिल विज
(d) सुनील जाखड़
2. हाल ही में किसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया?
(a) अनुष्का शर्मा
(b) कृति सैनॉन
(c) विराट कोहली
(d) रश्मिका मंदाना
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर के ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) कनाडा
(d) यूएसए
4. भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गयी?
(a) जयपुर
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) वाराणसी
5. आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता?
(a) श्रेयांश सिन्हा
(b) सौरभ सिंह
(c) विवान कपूर
(d) विजय कुमार
उत्तर:-
1. (b) नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह उनका दूसरा कार्यकाल है. शपथ ग्रहण समारोह वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.
2. (d) रश्मिका मंदाना
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को हाल ही में गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है. बता दें कि रश्मिका पिछले साल एक डीपफेक वीडियो का शिकार भी हुई थी. इसकी मदद से, डीपफेक, साइबरबुलिंग और वित्तीय धोखाधड़ी सहित साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
3. (d) यूएसए
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 31 एमक्यू-9बी ड्रोन (16 स्काई गार्डियन और 15 सी गार्डियन) के लिए यूएसए के साथ 3.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस डील के तहत भारतीय नौसेना के लिए 15 और सेना और वायु सेना के लिए आठ ड्रोन शामिल है.
4. (b) तिरुवनंतपुरम
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा पावना चित्र (Pavana Chitra) का अनावरण किया. यह ऑफ-ग्रिड वायु गुणवत्ता मॉनिटर सीएसआईआर-एनआईआईएसटी द्वारा विकसित स्वदेशी इनडोर सौर सेल द्वारा संचालित है.
5. (c) विवान कपूर
भारतीय शूटर विवान कपूर ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता. विवान फाइनल में 44 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चीन के क्यूआई यिंग ने 47 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation