नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को श्रीनगर में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख चेहरे सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में नियुक्त किया गया. यह समारोह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की पहली विधानसभा चुनाव में जीत के परिणामस्वरूप हुआ.
यह भी देखें:
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में पांच विधायकों को मंत्रिपरिषद के लिए शपथ दिलाई गई, जिसमें सतीश शर्मा, सकीना यातू, जाविद डार, सुरिंदर कुमार चौधरी और जाविद राणा शामिल थे. चौधरी ने जम्मू के नॉशेरा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी नेता रविंदर रैना को हराया था.
उमर अब्दुल्ला की नई कैबिनेट?
उमर अब्दुल्ला की नई कैबिनेट में निम्नलिखित पांच विधायकों ने शपथ ली है:
- उमर अब्दुल्ला - मुख्यमंत्री
- सुरिंदर कुमार चौधरी - उपमुख्यमंत्री
- सतीश शर्मा
- साकीना यातू
- जाविद डार
- जाविद राणा
कौन है सुरिंदर चौधरी?
सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के रविंदर रैना को हराकर अपनी जगह बनाई है. यह कैबिनेट आर्टिकल 370 के हटाये जाने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनावों के परिणामस्वरूप गठित हुई है.
सुरिंदर चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से की थी.
चौधरी ने 2014 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नौशेरा सीट से उम्मीदवार के रूप में भाग लिया. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भाजपा के रवींद्र रैना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
अपने राजनीतिक सफर के दौरान, चौधरी ने बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का दामन थामा। यहाँ उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला.
चौधरी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नौशेरा सीट से भाजपा के रवींद्र रैना को हराकर जीत हासिल की। इस जीत के परिणामस्वरूप, उन्हें उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
शपथग्रहण में दिखी विपक्ष की ताकत?
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, समारोह में शामिल होने वाले कुछ महत्वपूर्ण नेता इस प्रकार है-
- मल्लिकार्जुन खड़गे - कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल गांधी - लोकसभा में विपक्ष के नेता
- प्रियंका गांधी वाड्रा - कांग्रेस महासचिव
- फारूक अब्दुल्ला - (JKNC) प्रमुख
- अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी प्रमुख
- महबूबा मुफ्ती - पीडीपी प्रमुख
- संजय सिंह - आम आदमी पार्टी (AAP) नेता
- डी राजा - सीपीआई नेता
इन नेताओं के अलावा, INDIA गठबंधन के अन्य कई सदस्य भी समारोह में मौजूद रहे.
यह भी देखें: India Canada Relations: कनाडा को भारत क्या बेचता है और क्या खरीदता है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation