India Canada Trade: भारत और कनाडा के बीच संबंध हाल के समय में एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए जब भारत ने कई कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और अपने उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुला लिया है. यह पहला मौका नहीं जब भारत ने ऐसे कदम उठाये है. चलिए अब दोनों देशों के बीच के व्यापारिक रिश्तों की बात करते है.
कैसा है व्यापारिक सम्बन्ध:
हाल का घटनाक्रम दोनों देशों के बीच पहले से ही ठंडे पड़ चुके संबंधों में एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार, अब तक इस कूटनीतिक तनाव का भारत और कनाडा के बीच वस्त्र व्यापार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें:
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
GTRI ने बताया कि कूटनीतिक तनाव के बावजूद अभी तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में कोई बड़ा व्यवधान देखने को नहीं मिला है. लेकिन अगर यह विवाद लंबा खिंचता है, तो दोनों देशों को अपने कदम सोच-समझकर उठाने होंगे ताकि आर्थिक संबंधों पर कोई गंभीर प्रभाव न पड़े.
कैसा है दोनों देश के बीच व्यापार:
सत्र 2022-23 में भारत और कनाडा के बीच वस्त्र व्यापार 8.3 अरब डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 8.4 अरब डॉलर हो गया. भारत ने कनाडा से 4.6 अरब डॉलर का आयात किया, जबकि निर्यात में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 3.8 अरब डॉलर पर आ गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, "ये आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल आर्थिक संबंध स्थिर बने हुए हैं, कूटनीतिक हलचल के बावजूद आर्थिक मोर्चे पर कोई बड़ा झटका नहीं लगा है. "
भारत-कनाडा व्यापार के आंकड़े (2023):
भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह निवेश के लिए एक बड़ा बाजार प्रदान करता है. भारत ने विश्व बैंक की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' रैंकिंग में पिछले दो वर्षों में 53 स्थानों की छलांग लगाई है, जो देश के निवेश वातावरण को सुधारने के सरकार के संकल्प का स्पष्ट संकेत है. भारत का एक प्रमुख लक्ष्य 2024 तक इसे 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है.
श्रेणी | अमेरिकी डॉलर (अरबों में) |
कनाडा को निर्यात | 4.08 |
कनाडा द्वारा आयात | 3.88 |
क्या व्यापार पर असर होगा?
भारत और कनाडा के बीच मौजूदा कूटनीतिक तनाव ने फिलहाल द्विपक्षीय व्यापार पर कोई गंभीर असर नहीं डाला है. व्यापार के आंकड़े दिखाते हैं कि 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार थोड़ा बढ़ा है, जो यह संकेत देता है कि आर्थिक संबंध अभी स्थिर हैं. हालांकि, अगर यह विवाद लंबे समय तक जारी रहता है और कूटनीतिक तनाव बढ़ता है, तो व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
कुछ संभावित प्रभाव इस प्रकार हो सकते हैं:
व्यापार समझौतों में देरी
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) पर प्रभाव
उत्पाद शुल्क और अन्य व्यापार बाधाएं
व्यापारिक विश्वास में गिरावट
क्या खरीदते और बेचते है दोनों देश:
आपको यह भी जानकर दिलचस्प लगेगा कि भारत में कनाडा की लगभग 600 कंपनियां काम कर रही हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
भारत, कनाडा को क्या निर्यात करता है:
- दवाएं और फार्मास्युटिकल उत्पाद
- रेडीमेड गारमेंट्स (तैयार वस्त्र)
- ऑर्गेनिक केमिकल्स
- आयरन और स्टील
- ज्वेलरी और सजावटी पत्थर
- इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स
भारत, कनाडा से मुख्य रूप से क्या आयात करता है:
- दालें
- आयरन स्क्रैप
- खनिज (मिनरल्स)
- न्यूज़प्रिंट्स
- वुड पल्प
- पोटाश
- इंडस्ट्रियल केमिकल्स
यह भी देखें: Maharashtra, Jharkhand Election Date: कब और कितनी सीटों पर होगी वोटिंग? चुनाव तारीखों का ऐलान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation