चुनाव आयोग आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. इसे लेकर आयोग की ओर से कल दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी, जिसमें आगामी चुनावों के शेड्यूल की जानकारी दी गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि चुनाव कितने चरणों में होंगे और इसके लिए क्या तैयारियाँ की गई हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Sleeper Train: नई दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें टाइमिंग, रूट और किराया
प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें LIVE:
दिलचस्प होगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव:
इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दिलचस्प होंगे, क्योंकि शिवसेना और एनसीपी पहली बार विभाजित होकर एक-दूसरे का सामना करेंगे. शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट महाविकास आघाड़ी (MVA) के तहत चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिवसेना का शिंदे गुट और एनसीपी का अजित पवार गुट महायुति गठबंधन के तहत मैदान में होंगे.
गौरतलब है कि चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में MVA ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 48 में से 30 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने केवल 17 सीटें हासिल की थीं.
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव:
महाराष्ट्र में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और राकांपा (अजित पवार गुट) का गठबंधन सत्तारूढ़ है, जिसे "महायुति" गठबंधन के नाम से जाना जाता है. राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं, जो आगामी चुनाव में विभिन्न दलों के बीच कड़ा मुकाबला तय करती हैं.
झारखंड में कब होगा चुनाव:
झारखंड में चुनाव 15 नवंबर के बाद हो सकते हैं. चुनाव आयोग की टीम जब झारखंड दौरे पर थी, तो सभी राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया था कि चुनाव छठ पूजा, बिरसा जयंती और राज्य स्थापना दिवस के बाद ही कराए जाएं। साथ ही सभी दलों ने न्यूनतम चरणों में चुनाव कराने की भी सिफारिश की थी.
विधानसभा की कुल 81 सीटें:
वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में है, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है. झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, जहां अगले चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. राज्य का विधानसभा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, और इससे पहले चुनाव कराए जाएंगे.
चुनाव कितने चरणों में होंगे?
चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों और चरणों की घोषणा की जाएगी. उसी समय यह स्पष्ट होगा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे. चुनाव आयोग द्वारा इन राज्यों की स्थिति और सुझावों के आधार पर चुनाव के चरणों की संख्या तय की जाती है.
यह भी देखें: Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation