Current Affairs Quiz In Hindi 19 Nov 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में भारत के नए CAG, भारत का 56वां टाइगर रिजर्व, जीसैट-एन2 आदि से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. हाल ही में किसे देश का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) राजीव सिन्हा
(c) राघव गोयल
(d) संजय मूर्ति
2. भारत का 56वां टाइगर रिजर्व कौन सा है?
(a) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(b) गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व
(c) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
(d) रणथंभौर टाइगर रिजर्व
3. शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) को शुरू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद
(c) संसदीय स्थायी समिति
(d) चुनाव आयोग
4. हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
(b) जीसैट-12
(c) जीसैट-30
(d) जीसैट-6
5. हाल ही में किस देश ने एक नए संविधान को मंजूरी दी है?
(a) केन्या
(b) गैबॉन
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
6. 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 का विजेता कौन बना?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
उत्तर:-
1. (d) संजय मूर्ति
केंद्र सरकार ने हाल ही में आईएएस के संजय मूर्ति को गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया. मुर्मू पहले जम्मू और कश्मीर के नए केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बाद जम्मू और कश्मीर के पहले उपराज्यपाल थे. वर्तमान में, मूर्ति शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
2. (b) गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व
छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को देश के 56वें टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी है. गुरु घासीदास - तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व 2800 वर्ग किलोमीटर से अधिक विस्तार के साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा.
3. (c) संसदीय स्थायी समिति
हाल ही में, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) 2023 लॉन्च किया है. इसे भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा अवधारणा और डिजाइन किया गया था. जिसे कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की सिफारिश पर लौन्च्ज किया गया था.
4. (a) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
भारत के जीसैट-एन2 (GSAT-20) संचार उपग्रह को हाल ही में स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. यह भारत का उन्नत संचार उपग्रह है. इसे अंतरिक्ष विभाग के तहत इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा विकसित किया गया था.
5. (b) गैबॉन
गैबॉन में एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह का आयोजन किया गया, जिसमें 91% मतदाताओं ने नए संविधान के पक्ष में मतदान किया. इस संविधान का उद्देश्य 55 वर्षों से जारी वंशानुगत शासन को समाप्त कर, लोकतांत्रिक नागरिक सरकार की बहाली सुनिश्चित करना है। अगस्त 2023 में तख्तापलट के जरिए सत्ता में आई सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने यह जनमत संग्रह कराया है. यह कदम देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव का प्रतीक है.
6. (c) ओडिशा
ओडिशा 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम कर लिया है. ओडिशा की टीम ने चेन्नई के एसडीएटी-मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित फाइनल में दो बार के चैंपियन हरियाणा को 5-1 से हराया.
यह भी देखें:
यूपी की किन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, वोटिंग की नई तारीख और नतीजों की डेट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation