One Liner Current Affairs In Hindi 18 November 2024: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी अलायन्स, इंटरपोल के नए महासचिव आदि प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क और रजिस्ट्रेशन करों पर 100% छूट का ऐलान किया है- तेलंगाना
2. हाल ही में किस देश ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया- नाइजीरिया
3. हाल ही में किस राज्य के तटीय गांवों को यूनेस्को द्वारा 'सुनामी रेडी' के रूप में मान्यता दी गई है- ओडिशा
4. हाल ही में ख़बरों में रही नुगु वाइल्ड लाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है- कर्नाटक
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 18 Nov 2024
5. हाल ही में किस देश ने 'ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी अलायन्स' को लांच किया है- यूएई
6. किसे हाल ही में इंटरपोल के नए महासचिव के रूप में चुना गया है- वाल्देसी उरकिज़ा
7. दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है- सानिया मिर्ज़ा और हरभजन सिंह
8. हाल ही में किस भारतीय टेनिस स्टर ने संन्यास की घोषणा की है- प्रजनेश गुणेश्वरन
9. G20 शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- रियो डी जनेरियो (ब्राजील)
यह भी देखें:
Hypersonic Missile: भारत ने की हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग, जद में चीन-पाकिस्तान, जानें खासियत
यूपी की किन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, वोटिंग की नई तारीख और नतीजों की डेट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation