One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें मिशन चंद्रयान -3, इंटरपोल 'मेटावर्स', 'काशी तमिल संगमम' और ग्लोबल मल्टीडाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स 2022 आदि को सम्मलित किया गया है.
- इसरो मून मिशन चंद्रयान -3 को जून 2023 में लांच की योजना बनाया है, इसे किस इंजन से लांच किया जायेगा- जीएसएलवी-एमके 3
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) हाल ही में किस न्यू जेनरेशन परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अग्नि प्राइम
- इंटरपोल की 90वीं महासभा के दौरान पहला ग्लोबल पुलिस 'मेटावर्स' लांच किया गया है, 90वीं महासभा का आयोजन किस शहर में किया गया- नई दिल्ली
- किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 16 नवंबर से एक महीने के लिए 'काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा- शिक्षा मंत्रालय
- आकाश तत्व (Akash Tatva)-आकाश फॉर लाइफ पर पहला सम्मेलन 5 से 7 नवंबर तक किस शहर में आयोजित किया जायेगा- देहरादून
- किस राज्य ने अधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों को सूचीबद्ध करने वाली वेबसाइट शुरू की है- झारखंड
- ग्लोबल मल्टीडाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स 2022 के अनुसार, 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब किस देश में थे- भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation