One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ऋषि सुनक, साइक्लोन सित्रांग, अमन सेहरावत और 'सखारोव फ्रीडम प्राइज' 2022 आदि को सम्मलित किया गया है.
- भारतीय मूल के, ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- ऋषि सुनक
- हाल ही में बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान सित्रांग (Sitrang) को किस देश ने नाम दिया है- थाईलैंड
- अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन बने हैं- अमन सेहरावत
- 2022 पुरुष विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप, जिसमे टॉप 12 देश की टीमें भाग लेंगी, यह टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जायेगा- इज़राइल
- प्रतिष्ठित 'सखारोव फ्रीडम प्राइज' 2022, यूक्रेनी लोगों को दिया गया, यह अवार्ड किसके द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है- यूरोपियन यूनियन
- इसरो ने अपने पहले कमर्शियल मिशन के तहत, किस स्पेस कंपनी के सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा है- वनवेब लिमिटेड
- हाल ही में FATF ने किस देश को उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल किया है- म्यांमार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation