करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 अक्टूबर 2020

Oct 6, 2020, 17:00 IST

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व आवास दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs One Liner in Hindi
Current Affairs One Liner in Hindi

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व आवास दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

•    हाल ही में जिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक शिखर सम्मेलन “RAISE 2020” का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

•    इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में जिस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है- रतन टाटा

•    भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर जिस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं- नेपाल

•    रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब जितने घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है- दो घंटे

•    विश्व आवास दिवस जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के पहले सोमवार

•    जिन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- हार्वी जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस

•    भारत और जिस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है- दक्षिण अफ्रीका

•    हाल ही में जिस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है- ऑस्ट्रेलिया

•    फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- रवि संथानम

•    हाल ही में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में जो पदक जीता है-स्वर्ण पदक

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News