करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के जिस जिले को राज्य का पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला पहला जिला घोषित किया है- विरुधुनगर
• जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज ने जिस अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- आयुष्मान खुराना
• हाल ही में तुर्की ने पूर्वी भू-मध्य सागर में जिस देश द्वारा एक नौसैनिक अभ्यास के आयोजन की घोषणा की है- रूस
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसको बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है- मुरली रामकृष्णन
• जिस राज्य ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है- आंध्र प्रदेश
• जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- आईएएस नितिश्वर कुमार
• प्रथम अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस जब मनाया जा रहा है-7 सितम्बर
• शिक्षक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-5 सितम्बर
• जिस देश के वित्त मंत्री और संचार मंत्री युबराज खाटीवाड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- नेपाल
• ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी जिस देश को सौंपी गयी है- भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation