करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आपको भारत के विभिन्न राज्यों जैसेकि केरल और झारखंड के बारे में जानकारी देने के साथ ही नवीनतम अंतरराष्ट्रीय मामलों जैसेकि, भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में हुए MOU के बारे में जरुरी जानकारी दी जा रही है.
• जिस लोकसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने घर पर किसी सदस्य को कोविड -19 वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है - गौतम गंभीर
• रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 5 नवंबर, 2020 को यह घोषणा की है कि, सार्वजनिक निवेश कोष (PIF) रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में इतनी राशि का निवेश करेगा - 9,555 करोड़ रुपये
• बांग्लादेश ने 3 करोड़ COVID 19 वैक्सीन खुराक के लिए जिस भारतीय संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
• जिन्हें वर्ष 2020-2023 के लिए IPU - इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है - पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको
• जिस भारतीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं - गौतम गंभीर
• फेसबुक ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मंच से जिस फेडरेशन का आधिकारिक पेज डिलीट कर दिया है - इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF)
• अर्थ ऑब्जरवेशन सॅटॅलाइट EOS-01 मिशन की शुरूआत के लिए उलटी गिनती 06 नवंबर, 2020 को भारत के जिस स्पेस सेंटर से शुरू हुई - श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर
• EOS-01 उपग्रह को जिस तारीख़ को नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ लॉन्च वाहन PSLV-C49 में लॉन्च किया गया - 7 नवंबर 2020
• अभी हाल ही में जो पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई महिला उम्मीदवार हैं - कमला हैरिस
• अभी हाल ही में केरल के बाद जिस भारतीय राज्य ने CBI को राज्य सरकारों द्वारा दी गई सामान्य सहमति वापस ली है - झारखंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation