जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें भारतीय नौसेना, बुलेट ट्रेन आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह शब्द जिसे ऑनलाइन डिक्शनरी मीरियम-वेबस्टर ने वर्ष 2017 का सबसे चर्चित शब्द बताया – फेमिनिज्म
• भारतीय नौसेना द्वारा देश में बनी पहली परमाणु पनडुब्बी जिसे नौसेना में शामिल किया गया - आईएनएस कलावरी
• वह राज्य जिसने हाल ही में नर्मदा और पार्वती नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी प्रदान की – मध्य प्रदेश
• भारत ने विश्व बैंक के साथ इस परियोजना के लिए हाल ही में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए – संकल्प परियोजना
• अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी-420 से निर्देशन के क्षेत्र में उतरे इस निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया – नीरज वोरा
• इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति का नाम जिन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार मामले में 6 साल की कैद की सज़ा सुनाई गयी – जॉर्ज ग्लास
• वह देश जहां चलती हुई बुलेट ट्रेन में दरार का मामला सामने आया – जापान
• इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन के दो वर्ष पुराने मामले में इस आइएएस अफसर को निलंबित करने के आदेश दिए – राजीव रौतेला
• हाल ही में जिस राज्य कैबिनेट ने संगठित अपराध से निपटने हेतु यूपीकोका विधेयक को मंजूरी दी- उत्तर प्रदेश
• ओकला द्वारा जारी किए गए नवम्बर स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग जितने स्थान पर है-109वें
• हाल ही में खेल मंत्री ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गुरदेव सिंह गिल को सम्मानित किया है. वे जिस खेल से संबंधित हैं- फुटबॉल
• हाल ही में गृह मंत्रालय ने जितने राज्यों में बॉर्डर पर विकास हेतु 174 करोड़ रुपये जारी किये हैं- 6
• मिस्र और जिस देश ने मिस्र के पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण से जुड़ी संधि पर हस्ताक्षर किए- रूस
• हाल ही में जिस देश के हुए संसदीय चुनाव में वाम गठबंधन ने दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज की हैं- नेपाल
• श्रीलंका ने 09 दिसम्बर 2017 को हंबनटोटा बंदरगाह जितने साल के लिए औपचारिक रूप से चीन को सौंप दिया- 99 साल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation