जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एलएनजी उत्पादक-उपभोक्ता सम्मेलन आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• उत्तराखंड का वह धार्मिक स्थल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया – केदारनाथ
• हाल ही में वैज्ञानिकों ने मछली की इस प्रजाति को भारत में लुप्तप्राय बताया – सॉफिश
• जिस शहर में एलएनजी उत्पादक-उपभोक्ता सम्मेलन-2017 आयोजित किया गया- टोक्यो
• जिस राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर 2017 को 34 हजार करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ करने के पहले चरण में चार हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं- महाराष्ट्र
• जिस राज्य में पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने डीजल जनरेटर को प्रतिबंधित किया है- दिल्ली
• पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल सहित जितने राष्ट्रों को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में चुना गया है- 15
• आयुष डाक टिकट उत्सव 2017 का उद्घाटन जिस राज्य में किया गया- गोवा
• गांधी जयंती के अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को स्वच्छ भारत अंतर-मंत्रालयी पुरस्कार प्रदान किया गया, गैस मंत्रालय को यह पुरस्कार जिसने प्रदान किया- स्वच्छता राज्य मंत्री एस.एस. अहलुवालिया
• युवाओं में बढती लोकप्रियता के कारण जिस सोशल साईट ने 'टीबीएच मैसेजिंग एप' 650 करोड़ रुपये में खरीदा- फेसबुक
• उत्तर प्रदेश के जिस एक्सप्रेस-वे को वायुसेना ने विमान उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास हेतु चयन किया है- आगरा-लखनऊ
• जिस राज्य में विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही के कारण हाईकोर्ट ने परीक्षा समिति पर 5 लाख रुपये हर्जाना देने के आदेश जारी किए- बिहार
• कॉन एंड वोल्फ के सर्वेक्षण के अनुसार जो इंटरनेट कंपनी भारतीयों का प्रथम वरीयता ब्रांड बनी- गूगल
• डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला का नाम है - शादिया बसिसो
• केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सैनिकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले सेटेलाईट फोन का मासिक शुल्क 500 से घटाकर किया गया – शून्य
• हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने श्वसन तंत्र की समस्या से पीड़ित यात्रियों के हित में रेलवे को निर्देश दिया – ऑक्सीजन सिलिंडर रखना अनिवार्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation