करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व की सबसे ताकतवर महिला और इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान आदि को सम्मलित किया गया है.
• फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण जिस स्थान पर हैं-34
• प्रतिवर्ष जिस तारीख को यूनिसेफ (UNICEF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है-11 दिसंबर
• जिस पूर्व क्रिकेट कप्तान को दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया- ग्रीम स्मिथ
• अल्बटरे फर्नांडीज ने नेशनल कांग्रेस में एक समारोह में जिस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- अर्जेटीना
• हाल ही में जिस देश में दुनिया के पहले पूरी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान का सफल परीक्षण किया गया- कनाडा
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019 के लिए घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.6 फीसदी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा 21 दिन में रेपिस्ट को फांसी दिए जाने को लेकर क़ानून बनाने हेतु एक प्रस्ताव मंजूर किया गया है- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में जितने पूर्वोत्तर राज्यों में इनर लाइन परमिट लागू कर दिया गया है- चार
• जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाता है-12 दिसंबर
• भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को जितने वर्ष हेतु पूमा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है- तीन वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation