जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा- अभिनंदन वर्धमान
• वर्ष 2019 का संस्कृत दिवस जिस दिन मनाया जायेगा-15 अगस्त
• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है-12 अगस्त
• केंद्र सरकार ने छह शहरों- भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जोधपुर, पुणे, अहमदाबाद और जिस शहर की पहचान की है जिन्हें सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा- हैदराबाद
• जिस आईआईटी के शोधकर्त्ताओं ने पहली बार एनोड के रूप में हल्के स्टील का प्रयोग करके रिचार्जेबल आयरन आयन बैटरी का निर्माण किया है- आईआईटी मद्रास
• हाल ही में गोगाबील को जिस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है- बिहार
• हाल ही में वन विभाग ने जिस वन्यजीव अभयारण्य में शामिल करने हेतु लगभग 300 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है- कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से पहले जिस देशभक्ति गीत को रिलीज़ किया गया है- वतन
• ‘Doodle for Google’ 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार जिसने जीता है- Arantza Pena Popo
• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किये जाने के साथ-साथ जिस मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया गया है- स्वच्छ नगर एप्प
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation