जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• हाल ही में नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने अपने कार्यकाल का जितने साल पूरा कर लिया है- एक साल
• भारत और जिस देश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर ढाका (Dhaka) पहुचें हैं- बांग्लादेश
• पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हाल ही में जिस राज्य से राज्य सभा सदस्य चुन लिया गया है- राजस्थान
• ‘उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', जैसी फिल्मों के लिए गीतों की धुन बनाने वाले संगीतकार का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- मोहम्मद जहूर खय्याम
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में यहाँ पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है- मुंबई
• भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना जिस राज्य में की जाएगी- गुजरात
• फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने हाल ही में भारत में जिस स्थान पर ऑनलाइन स्टोर खोला है- मुंबई
• गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब यह होगी-60
• जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड के जिस ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी है- ओकजोकुल
• हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ प्रदान किया जाएगा- संयुक्त अरब अमीरात
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation