हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 सितंबर 2019

Sep 16, 2019, 15:17 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त और हिंदी दिवस से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Current Affairs Quizzes in Hindi
Current Affairs Quizzes in Hindi

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त और हिंदी दिवस से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया है?
a. आंध्र प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. राजस्थान
d. हरियाणा

2. निम्नलिखित में से किसे आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है?
a. जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी
b. जस्टिस ए. गोस्वामी
c. जस्टिस एस. डी. मणिरत्नम 
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

3. विश्व ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a. 13 सितंबर
b. 14 सितंबर
c. 15 सितंबर
d. 16 सितंबर

4. हाल ही में किस भारतीय ने दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली रेस ‘एंडुरोमन ट्रायथलन’ को रिकॉर्ड समय में जीत लिया है?
a. संजय भट्ट
b. मयंक वैद
c. जयप्रकाश गोविंद
d. लक्ष्य थापर

5. हाल ही में राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने किस शहर में ‘समुद्री संचार सेवा’ का शुभारंभ किया?
a. मुंबई
b. चेन्नई
c. भुवनेश्वर
d. नाशिक

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने चोरी हुए मोबाइल्स फोन को ट्रैक करने के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
a. बिहार सरकार
b. पंजाब सरकार
c. महाराष्ट्र सरकार
d. राजस्थान सरकार

7. हिंदी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 सितंबर
b. 12 सितंबर
c. 10 सितंबर
d. 14 सितंबर

8. भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने 150 अप प्रारूप में लगातार चौथे आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स (IBSF World Billiards) खिताब के साथ अपने करियर का 22वां वर्ल्ड खिताब जीता?
a. पंकज आडवाणी
b. गीत सेठी
c. अतित शाह
d. आलोक कुमार

9. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. कपिल देव
c. अनिल कुंबले
d. सौरभ गांगुली

10.  हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गुरु नानक देव की रचनाओं को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ में प्रकाशित किया है?
a. विश्व बैंक
b. यूनेस्को
c. फेसबुक
d. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

 

उत्तर: 

1. c. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सरकारी विभागों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी लाने के लिए जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया है. इससे आम लोगों को एक ही जगह पर सूचनाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसके बाद लोगों को किसी तरह की जानकारी लेने के लिए आरटीआई लगाने की आवश्यक्ता नहीं होगी. पोर्टल से आम जनता से जुड़े 13 सरकारी विभागों को जोड़ा गया है जिसमें शिक्षा, चिकित्सा उर्जा, पंचायती राज, राजस्व विभाग आदि शामिल हैं.

2. a. जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी
जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश हैं. उन्हें राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन द्वारा विजयवाड़ा में शपथ दिलाई गयी. जस्टिस पी. लक्ष्मण का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता वाली सरकारी ने हाल ही में लोकायुक्त अधिनियम में बदलाव किया था. इसके कारण सेवानिवृत्त न्यायधीश को लोकायुक्त नियुक्त किया जा सकता है.

3. d. 16 सितंबर
विश्व ओज़ोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के बाद ओज़ोन की परत में सुधार देखा गया है. इसे दुनिया का सबसे सफल पर्यायवरण समझौता कहा जाता है. इस संधि को 16 सितंबर 1987 को साइन किया गया था. हर साल ओजोन लेयर के संरक्षण के लिए एक अलग थीम तैयार करके लोगों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाती है. इस साल यानी विश्व ओजोन दिवस 2019 की थीम '32 years and Healing' है.

4. b. मयंक वैद
लगभग 463 किमी. की इस रेस को मयंक ने पिछले रेकॉर्ड से 2.06 घंटे पहले पूरा कर नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया. मयंक यह रेस जीतने वाले पहले भारतीय ही नहीं, पहले एशियाई भी हैं. इस रेस में दौड़, तैराकी और साइक्लिंग के जरिये लंदन से पेरिस तक यात्रा करनी होती है. इसे जीतने के लिए मयंक 140 किमी. दौड़े, 33.8 किमी. तक तैराकी की और 289.7 किमी. साइकल चलाई.

5. a. मुंबई
भारत में संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पहली भारतीय कंपनी है जो समुद्री क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण ब्रॉडबैंड सेवाएँ प्रदान करेगी. 

6. c. महाराष्ट्र सरकार
यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के मोबाइल ग्राहकों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त यह चोरी हुए मोबाइल फोन को अवरुद्ध करने की सुविधा भी देता है जिससे चोरी हुए मोबाइल फोन के पुन: उपयोग की संभावना को रोका जा सके. 

7. d. 14 सितंबर
14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया. हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली पाँच भाषाओं में से एक है. हिन्दी दिवस मनाने का उद्देश्य देश में लोगों को हिन्दी के प्रति जागरूक करना है. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.

8. a. पंकज आडवाणी
बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में यह 34 साल के पंकज आडवाणी का पिछले छह साल में पांचवां खिताब है. पंकज आडवाणी से अधिक विश्व क्यू खिताब किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं. पंकज स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं. उन्होंने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब 2009 में जीता था.

9. b. कपिल देव
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, 'सरकार ने कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत का चासंलर बनाने का फैसला किया है. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की तीसरे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है जो कि किसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है. इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संचालित हैं.

10. b. यूनेस्को
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनेस्को द्वारा उनकी रचनाओं के संग्रह का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं प्रकाशन किया गया है.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News