जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-सीमा सड़क संगठन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.निम्न में से किसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है?
a. वैशाली हिवासे
b. कमला त्यागी
c. मोहनी अग्रवाल
d. सुशीला रमन
2.कार्मिक मंत्रालय ने व्यय सचिव टीवी सोमनाथन को निम्न में से किस पद पर नियुक्त किया है?
a. कोयला मंत्री
b. स्वास्थ्य मंत्री
c. वित्त सचिव
d. इनमें से कोई नहीं
3.अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 20 मई
d. 29 अप्रैल
4.निम्न में से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है?
a. रविन्द्र जडेजा
b. केदार जाधव
c. डेविड वार्नर
d. दिनेश कार्तिक
5.हाल ही में किस देश के मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के चेहरे के नकाब को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
a. श्रीलंका
b. चीन
c. रूस
d. पाकिस्तान
6.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के सीईओ एवं एमडी के कार्यकाल को कितने वर्ष तक सीमित करने की घोषणा की है?
a. 20 वर्ष
b. 22 वर्ष
c. 18 वर्ष
d. 15 वर्ष
7.निम्न किस राज्य सरकार ने श्रेणी I में पहले स्थान का ई-पंचायत पुरस्कार 2021 जीता हैं?
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. पंजाब
d. झारखंड
8.अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 20 जनवरी
c. 25 अप्रैल
d. 12 मई
उत्तर-
1.a. वैशाली हिवासे
वैशाली हिवासे को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. भारत-चीन सीमा पर सेना और जरूरी सामग्री की आवाजाही की उन पर जिम्मेदारी होगी. बीआरओ ने बताया कि वैशाली के पास एम टेक की डिग्री है और वह करगिल में एक कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं.
2.c. वित्त सचिव
कार्मिक मंत्रालय ने व्यय सचिव टीवी सोमनाथन को वित्त सचिव नियुक्त किया है. सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वित्त मंत्रालय में सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ को वित्त सचिव नामित किया जाता है. सोमनाथन को दिसंबर 2019 में व्यय सचिव बनाया गया था.
3.d. 29 अप्रैल
हर वर्ष 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ये नृत्य का एक वैश्विक उत्सव है, जिसे अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ( ITI ) की नृत्य समिति की ओर से बनाया गया है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाना है. इस दिवस को दुनिया भर में एक उत्सव की तरह मनाया जाता है.
4.c. डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने IPL 2021 के 23वें मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया है. वॉर्नर ने 50 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और IPL के इतिहास में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
5.a. श्रीलंका
श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के चेहरे के नकाब को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. लेकिन, कोरोना से निपटने के लिए मास्क पहनने की अनुमति है. कैबिनेट प्रवक्ता एवं सूचना मंत्री केहलिया रामबुकवेला ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के नकाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
6.d. 15 वर्ष
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यकाल तय कर दिया है. आरबीआई ने बैंकों के सीईओ एवं एमडी के कार्यकाल को 15 वर्ष तक सीमित करने की घोषणा की है. केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि निजी क्षेत्र के बैंकों में एमडी और सीईओ या डब्ल्यूटीडी के लिए ऊपरी आयु सीमा पर अतिरिक्त निर्देश जारी रहेंगे और कोई भी व्यक्ति 70 वर्ष की उम्र से आगे एमडी और सीईओ या डब्ल्यूटीडी के पद पर बना नहीं रह सकता.
7.b. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रेणी I में पहले स्थान का ई-पंचायत पुरस्कार 2021 जीता हैं. इसके बाद असम और छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ओडिशा और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर हैं. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय हर साल, उन राज्यों को पुरस्कृत करता है, जो ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए कार्यों पर नजर रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करते हैं.
8.c. 25 अप्रैल
हर साल 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस (International Delegate’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation