प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और भारतीय उच्चायुक्त से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
राष्ट्रमंडल में शामिल हुआ मालदीव
मालदीव को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से 01 फरवरी 2020 को फिर से शामिल कर लिया गया. मालदीव ने करीब तीन साल पहले मानवाधिकार के मसले पर राष्ट्रमंडल से अलग हो गया था. मालदीव अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड तथा लोकतांत्रिक सुधार पर प्रगति के अभाव को लेकर निलंबित किए जाने की चेतावनी के बाद राष्ट्रमंडल से अलग हो गया था.
मालदीव ने राष्ट्रमंडल से फिर से जुड़ने का अनुरोध दिसंबर 2018 में किया था जब उसके राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने राष्ट्रमंडल महासचिव पैट्रीशिया स्कॉटलैंड को पत्र लिखा था. मालदीव द्वीप समूह भारत के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है. यह अपने खूबसूरत समुद्री तटों के लिए मशहूर है.
प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी का बजट 600 करोड़
बजट 2020 में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. एसपीजी का बजट पहले 540 करोड़ रुपए था. बजट 2019 में इसे 420 करोड़ रुपए से बढ़ाकर लगभग 540 करोड़ रुपए किया गया था. वर्तमान में केवल प्रधानमंत्री के पास एसपीजी सुरक्षा है.
साल 2019 में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई थी. SPG देश की सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा है. इस सुरक्षा में बेहद पेशेवर और आधुनिकतम उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी होते हैं. इसके तहत प्रधानमंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को सुरक्षा दी जाती है.
कनाडा में अजय बिसारिया को भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
अजय बिसारिया को 30 जनवरी 2020 को कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. यह पद भारत- कनाडा संबंधों के लिए बेहद अहम है. अजय बिसारिया पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवारत थे. वे 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.
उन्होंने करतारपुर गलियारे सहित विभिन्न मामलों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पिछले तीन दशकों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. अजय बिसारिया साल 1999 से साल 2004 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव थे.
विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया
पूरी दुनिया में 02 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन लोगों तथा हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने हेतु किया जाता है.
विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 02 फरवरी 1997 को रामसर सम्मलेन के 16 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया था. साल 2019 के लिये विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम ‘आर्द्रभूमि और जलवायु परिवर्तन’ (Wetlands and Climate Change) थी. इस वर्ष कि थीम ‘आर्द्रभूमि और जैव-विविधता’ (Wetlands and Biodiversity) है.
ओडिशा सरकार ने वर्चुअल पुलिस स्टेशन की शुरुआत की
ओडिशा सरकार ने हाल ही में वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है. यहाँ लोग बिना ज़िले के पुलिस स्टेशनों में गए वाहन चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह वर्चुअल पुलिस स्टेशन (ई-पुलिस स्टेशन) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अंतर्गत कार्य करेगा.
इस पहल से स्थानीय नागरिकों के पुलिस स्टेशन आने-जाने में लगने वाले समय की बचत होगी. इस सुविधा से मोटर वाहन चोरी मामलों में बीमा का दावा करने वाले लोगों को लाभ होगा. क्षेत्रफल के अनुसार ओडिशा भारत का नौवां और जनसंख्या के हिसाब से ग्यारहवां सबसे बड़ा राज्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation