डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 16 दिसंबर 2019

Dec 16, 2019, 19:00 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज 'राष्ट्रपति निशान’ पुरस्कार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. 

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज 'राष्ट्रपति निशान’ पुरस्कार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. 

गुजरात पुलिस देश की सातवीं ऐसी पुलिस बनी जिसे 'राष्ट्रपति निशान`से नवाजा गया

गुजरात पुलिस को ‘राष्ट्रपति निशान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गुजरात पुलिस देश की सातवीं ऐसी पुलिस बनी जिसे इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गांधीनगर के कराई में गुजरात पुलिस अकादमी में यह निशान सौंपा. यह निशान इससे पहले मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, त्रिपुरा और असम पुलिस को दिया जा चुका है.

गुजरात पुलिस को यह निशान 58 सालों की सेवा, शौर्य, पराक्रम और शहादत के बूते राष्ट्रपति की ओर से प्रदान किया गया. यह गुजरात पुलिस के शौर्य का प्रतीक होगा. पुलिस को यह निशान सेवा, शौर्य, पराक्रम और शहादत को लेकर प्रदान किया जाता है. यह श्रेष्ठता और गर्व का प्रतीक है. यह निशान राष्ट्रपति की ओर से दिया जाता है.

रवि मित्‍तल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नये सचिव

रवि मित्‍तल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नये सचिव होंगे. मित्‍तल अमित खरे का स्‍थान लेंगे, जिन्‍हें उच्‍च शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्‍त किया गया है वे इस समय वित्‍त मंत्रालय में वित्‍तीय सेवा विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं.

मित्‍तल 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा बिहार कैडर के अधिकारी हैं. सुशील कुमार खनन सचिव और प्रवीन कुमार कौशल विभाग एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव होंगे. राजेश भूषण को ग्रामीण विकास विभाग तथा सुनील कुमार पंचायती राज के नये सचिव बनाए गए हैं.

31 दिसंबर तक आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य: आयकर विभाग

आयकर विभाग ने 15 दिसंबर 2019 को कहा कि 31 दिसंबर तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. इससे पहले आधार-पैन लिंक की डेडलाइन 30 सितंबर 2019 थी. इसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था.

सीबीडीटी आयकर विभाग हेतु नीति बनाता है. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2018 में केंद्र की प्रमुख आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध ठहराते हुए व्यवस्था दी थी कि आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन के आवंटन हेतु बायोमीट्रिक पहचान संख्या अनिवार्य रहेगी.

जामिया हिंसा पर सुनवाई कल: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट जामिया मामले पर 17 दिसंबर 2019 को सुनवाई करेगा. सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध जामिया और अलीगढ़ हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने जामिया मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि शांति होगी तभी मामले को सुनेंगे. जामिया में हिंसा के बाद यूनिवर्सिटी को 05 जनवरी 2019 तक के लिए बंद कर दिया गया है.

पाकिस्तान के आबिद अली वनडे और टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने

पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली वनडे और टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 15 दिसंबर 2019 को यह उपलब्धि हासिल की. आबिद ने अपनी पारी में 201 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाए.

आबिद अली ने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण पर 112 रन की पारी खेली थी. वे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर शतक जड़ने वाले 11वें पाकिस्तान बल्लेबाज हैं. मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद यह पाकिस्तान की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News