डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 24 सितंबर 2019

Sep 24, 2019, 16:36 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

current affairs digest in hindi
current affairs digest in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन
• माधव आप्टे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज थे. उनका निधन हृदयघात के कारण हुआ. वे 86 वर्ष के थे.
• माधव आप्टे ने एक वर्ष तक ही भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने सात टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए. उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन था.
• उन्होंने नवंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में टेस्ट पदार्पण किया और अपना अंतिम टेस्ट अप्रैल 1953 को किंग्सटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला.

किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प लॉन्च किये गये 
• केंद्र सरकार ने किसानों को घर तक सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से दो मोबाइल एप्प लॉन्च किये. यह मोबाइल एप्प केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया.
• यह दो एप्प हैं – CHC Farm Machinery और कृषि किसान एप्प. इसमें सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प के मध्यम से किसान घर पर ही किसी भी छोटी-बड़ी मशीनरी को मंगा सकता है.
• इस एप्प के माध्यम से किसान अपने खेत के 50 किलोमीटर दायरे में उपलब्ध खेती के उपकरण को किराये पर ले सकेंगे.

जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना के तहत सबसे अधिक गोल्डन कार्ड जारी किये गये
• आयुष्माेन भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्यब योजना के अंतर्गत जम्मूी कश्मीिर देश में सबसे अधिक गोल्ड्न कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य  बन गया है.
• जम्मू-कश्मीर में इस योजना के शुरू होने के पहले 90 दिन के अन्दकर 11 लाख से अधिक गोल्डेन कार्ड जारी किये गये हैं. इस योजना के तहत 60% परिवारों को कम से कम एक गोल्डयन कार्ड दिया गया है.
• राज्य  स्वा स्य्ना  समिति के मुख्या कार्यकारी अधिकारी भूपेन्द्रर कुमार ने जम्मूे में आयुष्माान भारत के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य  में आयोजित एक कार्यक्रम यह घोषणा की.

संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था के लिए नई पहल
• दुनिया की सबसे ज्याकदा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जित करने वाले उद्योगों को कम कार्बन उत्सलर्जन वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में एक नई पहल शुरू की गई है.
• भारत और स्वीमडन के साथ अर्जेन्टी्ना, फिनलैण्डम, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैण्डे, लग्ज मबर्ग, हॉलैण्ड , दक्षिण कोरिया तथा ब्रिटेन और कंपनियों के एक समूह ने उद्योगों में इस तरह के बदलाव लाने के लिए एक नये नेतृत्व  समूह की घोषणा की है.
• इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि सभी को अपनी स्थितियों और क्षमताओं के आधार पर जलवायु संबंधी जिम्मेदारियां निभानी होंगी. 

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News