प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का किया आग्रह
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का हाल ही में आग्रह किया. परिषद ने अफगानिस्तान की पार्टियों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तत्काल संघर्ष विराम संबंधी आह्वान पर ध्यान देने की अपील की है.परिषद ने संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि इंग्रिड हेडन द्वारा एक संक्षिप्त ब्रीफिंग के बाद प्रेस को एक बयान जारी किया.
बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस सभी के लिए खतरा बना हुआ है और इससे अफगानिस्तान के लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा है. सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से अपने मतभेदों को दूर करने और देश के हित को सामने रखने का आह्वान किया. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 23 मार्च 2020 को तत्काल वैश्विक संघर्ष विराम का आह्वान किया था ताकि विश्व कोरोना वायरस का मुकाबला कर सके.
मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का निधन
मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. डियोफ का जन्म चाड में हुआ था लेकिन उनके पास फ्रांस और सेनेगल की नागरिकता थी. उन्होंने 2005 से 2009 तक क्लब की मजबूत टीम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी जिससे वह 2010 में लीग वन खिताब जीतने में सफल रही.
अमरीकी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अभियान को और 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.अमरीका में अब तक कोरोना के कारण 3,606 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में इस कारण 3,309 लोगों की मौत हुई है. अमरीका में कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा चीन से अधिक हो गया है.
ईसीबी ने महामारी को देखते हुए छह करोड़ दस लाख पौंड के पैकेज की घोषणा की
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है. बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की अभी कोई घोषणा नहीं की. ईसीबी के अनुसार वित्तीय मदद काउंटी, बोर्ड, क्लब से लेकर खेल के हर स्तर पर उपलब्ध करायी जाएगी. इस धनराशि में चार करोड़ पौंड तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जबकि बाकी दो करोड़ दस लाख पौंड ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर दिया जाएगा.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोशिश की जा रही है कि लोग कम से कम घरों से निकलें, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस और प्रिंस चार्ल्स भी कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही यहां के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और स्वास्थ्य सचिव नडाइन डोरिस भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं.
ओडिशा दिवस मनाया गया
ओडिशा स्थापना दिवस 1 अप्रॅल को मनाया जाता है. 1 अप्रॅल सन 1936 को ओडिशा को स्वतंत्र प्रांत बनाया गया. स्वतंत्रता के बाद ओडिशा तथा इसके आसपास की रियासतों ने भारत सरकार को अपनी सत्ता सौंप दी. रियासतों (गवर्नर के अधीन प्रांतों) के विलय संबंधी आदेश 1949 के अंतर्गत जनवरी 1949 में ओडिशा की सभी रियासतों का ओडिशा राज्य में सम्पूर्ण विलय हो गया.
ओडिशा के कलिंग, उत्कल और उद्र जैसे कई प्राचीन नाम हैं, परन्तु यह प्रदेश मुख्यत: भगवान जगन्नाथ की भूमि के लिए प्रसिद्ध है. उड़ीसा देश का पहली भाषाई प्रांत था। स्वतंत्रता के बाद ओडिशा का क्षेत्रफल लगभग दोगुना हो गया और इसकी जनसँख्या में एक तिहाई की वृद्धि हुई. इसमें 24 पूर्व राजसी रियासतों को शामिल किया गया था.
सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर घटाकर 7.6 प्रतिशत किया गया
कोरोना के लॉकडाउन के बीच छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में बड़ी कटौती हो गई है. आर्थिक सुस्ती के दौर में सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड खातों, सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट समेत कई अहम योजनाओं की ब्याज दर में कमी की है. सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दी गई है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 2020-21 की पहली तिमाही के लिए 1.4 फीसदी तक घटा दी हैं. लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाता है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार एक से तीन साल की मियादी जमा राशि पर ब्याज अब 5.5 फीसदी मिलेगा जो फिलहाल 6.9 फीसदी है. यानी इस पर ब्याज में 1.4 फीसदी की कटौती की गई है. वहीं पांच साल के लिये मियादी जमा पर ब्याज 6.7 फीसदी मिलेगा जो फिलहाल 7.7 फीसदी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation