प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और एशियाई विकास बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ADB ने त्रिपुरा सरकार को 2,100 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को 2,100 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है. इसके तहत, त्रिपुरा में सभी 20 शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा और पर्यटन क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों, इन पर जाने वाले मार्ग और पर्यटक सुविधाओं को कवर किया जाएगा.
ऋण व्यवस्था के तहत, शुरूआत में एडीबी शहरी और पर्यटन क्षेत्रों के लिए परियोजना के डिजाइन और प्रबंधन सलाहकारों के लिए 40 करोड़ रुपये प्रदान करेगा.
विनीत अग्रवाल ने एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया
ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया है.
रीन्यू पावर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा एसोचैम के नये वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे. विनीत अग्रवाल ने अमेरिका के कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.
गोवा मुक्ति दिवस '19 दिसंबर' को मनाया गया
गोवा मुक्ति दिवस प्रति वर्ष '19 दिसंबर' को मनाया जाता है. भारत को यूं तो 1947 में ही आज़ादी मिल गई थी, लेकिन इसके 14 साल बाद भी गोवा पर पुर्तग़ाली अपना शासन जमाये बैठे थे.
भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को 'ऑपरेशन विजय अभियान' शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था. 'गोवा मुक्ति दिवस' भारतीय सेना द्वारा पुर्तग़ालियों के अधिकार से गोवा को मुक्त कराने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
UN सरकार ने केरल सरकार के जेंडर पार्क के साथ समझौता किया
संयुक्त राष्ट्र (UN) महिला और केरल सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की उपस्थिति में इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
केरल लैंगिक समानता पहल में अनुकरणीय नेतृत्व के माध्यम से शेष दुनिया के लिए एक आदर्श है, राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने साझेदारी को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एक कदम के रूप में वर्णित किया.
बीसीसीआई ने दी मंजूरी, आईपीएल 2022 से टूर्नामेंट में खेलेगी 10 टीमें
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं सालाना बैठक आईपीएल 2022 से 10 टीमों के खेलने की मंजूरी मिल गई है. अभी तक इस लीग में 8 ही टीमें हिस्सा लिया करती थी. आईपीएल में इससे पहले भी 10 टीमें एक सीजन में हिस्सा ले चुकी है.
बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी औपचारिक घोषणा होगी जो सर्वसम्मति से चुने गए हैं. बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2021 से ही 2 टीमें बढ़ाई जा सकती हैं लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन भी होनी है जिसकी वजह से 10 टीमों को 2022 से खिलाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation