Current Affairs Quiz In Hindi 02 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 02 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में नाविका सागर परिक्रमा II, कार्टोसैट-3, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से जुड़े सवाल शामिल है.
1. नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?
(a) आईएनएसवी मृगायन
(b) आईएनएसवी महादेई
(c) आईएनएसवी तारिणी
(d) आईएनएस विक्रांत
2. हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?
(a) RISAT-2B
(b) CARTOSAT-3
(c) EOS-01
(d) INSAT-3D
3."नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?
(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
(d) RBI गवर्नर
4. केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
(a) 500
(b) 650
(c) 728
(d) 800
5. हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?
(a) चेयरमैन
(b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
(c) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)
(d) कार्यकारी निदेशक
उत्तर:-
1. (c) आईएनएसवी तारिणी
आईएनएसवी तारिणी ने नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रवेश किया. वहां, भारत की महावाणिज्य दूत सुश्री रूबी जसप्रीत, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े की चीफ ऑफ स्टाफ, रियर एडमिरल (जेजी) लिसा हेंड्रिक्स, और प्रिटोरिया में भारत के रक्षा सलाहकार, कैप्टन अतुल सपहिया ने जहाज और उसके चालक दल का गर्मजोशी से स्वागत किया.
2. (b) CARTOSAT-3
इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.
3. (b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हाल ही में नई दिल्ली में "नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सहयोग से विकसित किया है. यह लगभग 30 वर्षों (1990-91 से 2022-23) की अवधि में सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का व्यापक भंडार प्रदान करता है.
4. (c) 728
केंद्र सरकार ने देशभर में 728 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे लगभग 3.5 लाख अनुसूचित जनजाति के छात्रों को लाभ मिलेगा. अब तक कुल 721 विद्यालयों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 477 पहले ही संचालित हो रहे हैं. राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने इसकी जानकारी दी. 2018-19 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की गई थी.
5. (b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)
हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में पूर्णकालिक सदस्य (जीवन) के रूप में नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 25 मार्च, 2025 को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. यह नियुक्ति इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अय्यर इस पद को संभालने वाले पहले निजी क्षेत्र के पेशेवर है.
यह भी देखें:
Waqf Bill in Hindi: क्या है नया कानून, सरकार-विपक्ष में किस बात को लेकर रार, 10 Points
Kashmir Vande Bharat: इस दिन से दौड़ेगी कश्मीर के लिए Vande Bharat, किराया, टाइमिंग और Route करें नोट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation