Current Affairs Quiz In Hindi 24 Jan 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 24 जनवरी 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025, फिक्की फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर से जुड़े सवाल शामिल है.
1. 'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाना और निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करना
(b) केवल हवाई निगरानी करना
(c) दुश्मन की साइबर सुरक्षा प्रणाली को बाधित करना
(d) सेना के वाहनों की निगरानी करना
2. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) लद्दाख
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) चेन्नई
3. हाल ही में फिक्की फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अक्षय कुमार
(c) आयुष्मान खुराना
(d) विराट कोहली
4. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
5. फर्स्ट ईए₹एन रुपे क्रेडिट कार्ड को किसके साथ सहजता से एकीकृत किया गया है?
(a) नेट बैंकिंग
(b) एटीएम नेटवर्क
(c) यूपीआई
(d) डिजिटल वॉलेट
उत्तर:-
1. (a) युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाना और निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' को हरी झंडी दिखाई. संजय एक स्वचालित प्रणाली है जो सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से जानकारी को एकीकृत करती है. यह युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता को बढ़ाएगा और एक केंद्रीकृत वेब एप्लिकेशन के माध्यम से भविष्य के युद्धक्षेत्र में बदलाव करेगा जो कमांड और सेना मुख्यालय और भारतीय सेना निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करेगा.
2. (a) लद्दाख
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 23 जनवरी, 2025 से लेह, लद्दाख में शुरू हुआ, जो इस राष्ट्रीय खेल आयोजन का पांचवां संस्करण है. खेलों का उद्घाटन समारोह प्रतिष्ठित एनडीएस स्टेडियम में हुआ. लद्दाख में पहला चरण 23 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक चलेगा. दूसरा चरण 22 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक जम्मू-कश्मीर में होगा.
3. (c) आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिक्की फ्रेम्स की 25वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. फिक्की फ्रेम्स सम्मेलन उद्योग के लीडर, रचनात्मक पेशेवरों और नीति निर्माताओं के लिए एक सभा के रूप में कार्य करता है, जिसमें मुख्य भाषण, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं.
4. (d) चौथा
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत एक महत्वपूर्ण सैन्य शक्ति के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर है. यह रैंकिंग भारत को वैश्विक स्तर पर शीर्ष सैन्य बलों में रखती है, जिसका मूल्यांकन सैन्य शक्ति और संसाधनों सहित सैन्य क्षमताओं से संबंधित 60 से अधिक कारकों के आधार पर 145 देशों के मध्य की जाती है.
5. (c) यूपीआई
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने फर्स्ट ईए₹एन रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, यह एक नया यूपीआई-सक्षम क्रेडिट कार्ड है जो मुख्य रूप से पहली बार उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह कार्ड सावधि जमा (एफडी) द्वारा समर्थित है, जिससे ग्राहकों को तुरंत और सुरक्षित रूप से क्रेडिट प्राप्त करने की सुविधा मिलती है. साथ ही कार्ड को यूपीआई के साथ सहजता से एकीकृत किया गया है.
यह भी देखें:
Oscars 2025: एमिलिया पेरेज़ ने मारी बाज़ी, 2 मार्च को होगा ग्रैंड अवॉर्ड नाइट
Union Budget 2025: इनकम टैक्स स्लैब में हो सकते है ये बड़े बदलाव, ऐतिहासिक हो सकता है बजट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation