Current Affairs Quiz In Hindi 27 Jan 2025: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका जहां आप आज 24 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पर आधारित परीक्षापयोगी चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब देख सकते है.
1. युवा भारतीय पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने हाल ही में किस देश की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया?
(a) ब्राजील
(b) यूएसए
(c) नेपाल
(d) ऑस्ट्रेलिया
2. ईसीआई मीडिया पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया?
(a) संसद टीवी
(b) डीडी नेशनल
(c) ऑल इंडिया रेडियो
(d) दूरदर्शन
3. ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान किसे चुना गया है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) पैट कमिंस
(c) हेनरी क्लासेन
(d) रोहित शर्मा
4. मिशेल मार्टिन को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) बेल्जियम
(b) नॉर्वे
(c) आयरलैंड
(d) फ़िनलैंड
5. T20I क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) तिलक वर्मा
(c) हैरी ब्रूक
(d) रोहित शर्मा
6. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्य कौन है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर:-
1. (d) ऑस्ट्रेलिया
हरियाणा की युवा पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियसज़को (Mount Kosciuszko) पर भारतीय तिरंगा फहराकर भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. यह उपलब्धि उन्होंने 26 जनवरी, 2025 को सुबह 7:00 बजे IST पर हासिल की जो उनके और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था.
2. (d) दूरदर्शन
हाल ही में दूरदर्शन को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैटेगरी में मतदाता जागरूकता के लिए ईसीआई मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार चुनाव का पर्व देश का गर्व (Chunav Ka Parv Desh Ka Garv) नामक उनके व्यापक अभियान के लिए दिया गया, जिसमें सूचित मतदान के महत्व पर जोर दिया गया.
3. (d) रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान चुना गया है, यह उपलब्धि उन्हें साल 2024 में टीम के शानदार नेतृत्व के लिए दिया गया है. पिछले साल ही भारत अपना दूसरा T20 विश्व कप खिताब भी रोहित की कप्तानी में जीता था. टीम में चार भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल है.
4. (c) आयरलैंड
हाल ही में आयरलैंड के संसदीय मतदान के बाद, मिशेल मार्टिन (Micheál Martin) को दूसरे कार्यकाल के लिए आयरलैंड के ताओसीच (प्रधानमंत्री) के रूप में फिर से चुना गया है. उनके नामांकन के पक्ष में 95 और विपक्ष में 76 वोट मिले. इससे पहले वह 2020 से 2022 तक इस पद पर रह चुके है.
5. (b) तिलक वर्मा
भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. 25 जनवरी 2025 तक वर्मा ने लगातार चार पारियों में बिना आउट हुए कुल 318 रन बनाए, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है.
6. (a) उत्तराखंड
उत्तराखंड ने आज, 27 जनवरी 2025, को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिससे यह भारत का पहला राज्य बन गया है. इसका मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान कानून स्थापित करना और धार्मिक आधार पर भेदभाव को समाप्त करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation