रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने 28 मार्च 2016 को गोवा में ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ (डेफएक्सपो इंडिया) का उद्घाटन किया.
थल, नौ व आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर प्रति दो वर्ष में आयोजित की जाने वाली भारतीय रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफएक्सपो इंडिया’ का यह 9वां संस्करण है. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का आयोजन रक्षा मंत्रालय के डिफेंस एक्जिबिशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन द्वारा किया जाता है.
रक्षा प्रदर्शनी 2016 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• विभिन्न महाद्वीपों के 47 देश इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे.
• डेफएक्सपो 2014 में 30 देशों ने हिस्सा लिया था.
• डेफएक्सपो 2014 में 624 कंपनियों के मुकाबले इस बार देशी व विदेशी दोनों तरह की 1000 कंपनियां भाग ले रही.
• रक्षा प्रदर्शनी 2016 के अंतर्गत ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर जोर.
• डीपीपी-2016 द्वारा नई खरीद नीति में शामिल नवीनतम श्रेणी स्वदेशी परिकल्पना, विकास व निर्माण (आईडीडीएम) के प्रावधानों से खरीद के क्षेत्र तेजी आने की संभावना.
• उपरोक्त प्रावधानों से भारतीय रक्षा निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
• रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अभियान के जरिये सरकार का लक्ष्य रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में कुल आयातक से कुल निर्यातक बनने की है.
• उद्घाटन सत्र में मुख्य युद्धटैंक अर्जुन एमके I व II, विभिन्न तरह के भारी सेतु उपकरण, व्हील्ड आर्म्ड व्हीकल, सारंग एयरोबोटिक टीम व नेवल एलसीए ने सैन्य उपकरणों का जीवंत प्रदर्शन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation